Trending Now












श्रीगंगानगर । जंक्शन के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच  को एक सेवानिवृत रेलवे कर्मचारी का काउंटर पर रखा 4 लाख 1900 रुपयों से भरा बैग अज्ञात चुराकर ले गया। सीसीटीवी फुटेज में एक बालिका और एक पुरूष नजर आए हैं जिनका पीछा किया गया लेकिन वह भागने में सफल रहे। पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।श्रीगंगानगर की 3 ई छोटी एसएसबी रोड थाना जवाहरनगर के रहने वाले सेवानिवृत रेल कर्मी सुरेश कुमार (72) पुत्र सुल्तानराम मीणा ने पुलिस को बताया कि वह बैंक से लोन स्वीकृत करवाने आया था। इस दौरान स्वीकृत ऋण राशि 4 लाख रुपए और उसके पास पहले से 1900 रुपए जोकि बैग में थे वह काउंटर पर रख दिए। इस बीच मौका पाकर अज्ञात ने काउंटर से नकदी से भरा बैग उठाकर भाग गया। सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की।इस बीच सीसीटीवी फुटेज में एक बालिका और एक अन्य व्यक्ति नजर आया जोकि बैंक से रुपयों का बैग उठाने के बाद बस स्टैंड तक पहुंचे। बस स्टैंड तक पुलिस ने जाकर देखा तो पता चला कि पहले तो दोनों ने खाजूवाला की बस में चढऩे की कोशिश की फिर बस स्टैंड के पिछले गेट की तरफ कमल होटल के पास जाने वाली संकरी गली से भागने में सफल रहे।मामले की जांच कर रहे एएसआई शिवनारायण ने बताया कि नकदी से भरा बैग लेकर भागे आरोपियों का सुराग लगाने की कोशिश की जा रही है। गौरतलब है कि गत 1 मार्च 2021 को टाउन में वाल्मिकी चौक स्थित एसबीआई बैंक से आयशर ट्रैक्टर एजेंसी में सेल्समैन जेठानंद सिंधी निवासी नई आबादी टाउन 3 लाख 10 हजार रुपए नकदी से भरा बैग अज्ञात चोर चुरा ले गए थे। खास बात है कि उस वारदात में भी कम उम्र के बालक का इस्तेमाल किया गया था। वारदात का तरीका भी वही था। पुलिस उस मामले में भी कोई सुराग नहीं लगा पाई।

Author