श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़.कुण्डीय सारस्वत समाज के सेवाकर्मी मंच श्रीडूंगरगढ़ द्वारा लोकसेवक वरिष्ठ सेवाकर्मी रामकुमार ओझा वरिष्ठ सहायक शिक्षा निदेशालय बीकानेर, सेवाकर्मी लीलाधर सारस्वा सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य गुसांईंसर बड़ा, पोकरराम तावणियाँ सेवानिवृत्त व्याख्याता रीड़ी व खेताराम सारस्वा सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी ठुकरियासर का अभिनन्दन समारोह रविवार को यहां के राजकीय रूपादेवी मोहता उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बजरंगलाल ओझा ने कहा कि समाज के सेवाकर्मी हर कार्य में अपनी भागीदारी निभा रहे है, जो हम सब के लिए गौरव की बात है। भाजपा देहात के जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने कहा कि हर समाज मे युवा शक्ति मजबूत हो तो निश्चित ही समाज प्रगति करता है। नगर पालिका के पार्षद सोहनलाल ओझा ने कहा कि सारस्वत समाज हर पहलू पर आगे बढ़ रहा है। वर्तमान दौर समाज के विकास का है। हर युवा समाज हित मे कार्य करें। कृषि अधिकारी कन्हैयालाल सारस्वत ने समाज की हर बुराई को त्याग कर नवनिर्माण की बात कहीं।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भंवरलाल सारस्वा सहायक निदेशक बीकानेर ,अनाराम जी सारस्वा प्रोफेसर, सत्यनारायण भारद्वाज रहे।इस दौरान सेवाकर्मी मंच एवं सारस्वत शिक्षा जगत परिवार श्रीडूंगरगढ़ के द्वारा समाज के प्रतिभावान कार्मिकों को सम्मानित किया गया। नोरतमल सारस्वत पुत्र मुरलीधर तावानियां ने सारस्वत छात्रावास बीकानेर के अध्यक्ष गोपीकिशन ओझा को छात्रावास संचालन सहयोग हेतु इकतीस हजार रुपए का सहयोग प्रदान किया।कार्यक्रम में
कुण्डीय सारस्वत समाज के राजकीय सेवा से जुड़े लोगों के अलावा राजनीतिक, सामाजिक व शिक्षाविद लोग शामिल हुए। समस्त कुण्डीय सारस्वत समाज सेवाकर्मी, सारस्वत कुंडीय समाज समिति व सारस्वत युवा नवोत्थान समिति श्रीडूंगरगढ़ अपनी भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम का बहुत ही शानदार संयोजन सहीराम तावनीयां,रमेश तावनियां,श्रवण खांतडिया ने किया। कार्यक्रम में मूलाराम तावनियां,नोरत तावनियाँ,मनोज मोट,भंवरलाल मोट, ओमप्रकाश तावनियां,मुरली ओझा,महावीर सारस्वत,राजेश शर्मा,गोविंद सारस्वत,महेश तावनियां,रामप्रताप कायल,गौरीशंकर सारस्वा,बिशन सारस्वत सहित अन्य स्व जन उपस्थित रहे।