Trending Now




बीकानेर,सेवानिवृत राजकीय कार्मिक विभिन्न पदों पर अस्थाई तौर पर सत्रांत तक अथवा पद भरने तक के लिए 12 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन*

शिक्षा संबल योजना के तहत राजकीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त पदों के विरूद्ध संविदा पर गैस्ट फैकल्टी हेतु सेवानिवृत राजकीय कार्मिक विभिन्न पदों पर नितांत अस्थाई तौर पर सत्रांत तक अथवा पद भरने तक के लिए 12 जुलाई तक आवेदन कर संबंधित विद्यालय में जमा करा सकते हैं।

योग्यता*
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती पूनम गोयल ने बताया कि आवेदन पत्र संबंधित विद्यालयों, सीबीईओ, सीडीईओ कार्यालय या विभागीय वेबसाइट से प्राप्त किये जा सकते हैं। आवेदक की आयु सत्रांत समाप्ति की तिथि की गणना अनुसार 65 वर्ष से कम हो। कार्मिक जिस पद एवं विषय से सेवानिवृत हुआ है वह उसी पद एवं विषय हेतु आवेदन के योग्य होगा। आवेदन पत्र के साथ निर्धारित योग्यता प्रमाण पत्र व शपथ पत्र तथा विगत दो वर्षों का परीक्षा परिणाम व पीपीओ/सेवानिवृति आदेश की कॉपी अनिवार्य रूप से संलग्न करें। अंतिम तिथि पश्चात कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किये जावेंगे।

मानदेय*
उन्होंने बताया कि शिक्षा संबल योजना के तहत संविदा पर गैस्ट फैकल्टी हेतु सेवानिवृत राजकीय कार्मिक को व्याख्याता ग्रेड-1 (कक्षा 11 व 12) के लिए 400 रूपये प्रति घंटा मानदेय एवं 30 हजार अधिकतम मासिक मानदेय, वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड-2 (कक्षा 9 व 10) लिए 350 रूपये प्रति घंटा मानदेय एवं 25 हजार अधिकतम मासिक मानदेय देय होगा। इसी प्रकार तृतीय श्रेणी अध्यापक (कक्षा 1 व 8) को 300 रूपये प्रति घंटा एवं 21 हजार अधिकतम मासिक, शारीरिक प्रशिक्षक/अनुदेशक को 300 रूपये प्रति घंटा एवं 21 हजार अधिकतम मासिक एवं प्रयोगशाला सहायक को 300 रूपये प्रति घंटा मानदेय एवं 21 हजार अधिकतम मासिक मानदेय देय होगा।

Author