Trending Now

­

बीकानेर,ऑल इंडिया रिटायर्ड बैंक एम्पलाइज एसोसियेशन, बीकानेर द्वारा जेएनवी कॉलोनी स्थित शिव मंदिर प्रन्यास सभागार में होली मिलन समारोह सह सम्मान समारोह का आयोजन भूदेव शर्मा की अध्यक्षता व संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदलाल पंचारिया के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ । संगठन सचिव आर के शर्मा ने बताया कि विशिष्ट अतिथि के रूप में संरक्षक वाई के शर्मा योगी व गौरीशंकर खत्री मंचस्थ थे । दीप प्रज्ज्वलन के बाद संगठन के दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मौन रखा गया । एमएमएल पुरोहित ने स्वागत सम्बोधन करते हुए पेंशनर्स को ऑनलाइन कार्य में होने वाली समस्यों व स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी के बारे में विस्तार से जानकारी दी । गौरी शंकर खत्री ने सदन को पेंशन अपडेटशन की जानकारी देते हुए कहा कि संगठन का आगामी राष्ट्रीय अधिवेशन की मेजबानी बीकानेर को दी है । वाई के शर्मा एवं नंदलाल पंचारिया ने संगठन द्वारा पेंशनर्स के लिये दी जा रही सेवाओं की सराहना की तथा ऐसे आयोजन की महत्ता बताई । कार्यक्रम में नलिन सारवाल के संयोजन में पवन कुमार शर्मा, आर के ग्रोवर, कालूराम उपाध्याय, संजय मिश्रा, वी के शर्मा, चन्द्रशेखर आचार्य, गिरधर अग्रवाल, भूदेव शर्मा व प्रसिद्ध कवियित्री मनीषा आर्य सोनी ने होली गीत व कविताओं की प्रस्तुतियां दी । कार्यक्रम में अविनाश गोयल व गिरधर अग्रवाल ने विचार रखे । सम्मान समारोह के अन्तर्गत सेवानिवृत वरिष्ठ साथी अखेचंद लोढा, चन्द्र प्रकाश महर्षि, दिनेश झा, गोपी राम बिश्नोई, के एन जोशी, लक्ष्मी नारायण मेहता, मोहम्मद इकबाल, पुखराज सोलंकी, राजेन्द्र कुमार बोथरा, सोहन लाल सोनी, विनायक व्यास का माल्यार्पण, शॉल ओढाकर व सम्मान प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन आर के शर्मा ने किया व धन्यवाद अध्यक्ष भूदेव शर्मा ने ज्ञापित किया । भोजन प्रसादी के बाद कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम में रामेश्वर लाल सुथार, डी एल भटेजा, रवि राजवंशी, एस एल टेलर, माणक सुथार, के के पारीक, पीबीएल माथुर, सतेन्द्र शर्मा, हरीश मेहंदीरत्ता, सी के शर्मा, हुलास चंद व्यास, जे पी वर्मा, एन के पुरोहित, सुरेश शर्मा ने सहयोग किया ।

Author