8 अक्टूबर को आयोजित प्री-डी.ईएल.एड परीक्षा का परिणाम अगले सप्ताह घोषित किया जाएगा। रजिस्ट्रार शिक्षा विभागीय परीक्षा राजस्थान, बीकानेर ने परीक्षा में शामिल हुए 533845 उम्मीदवारों के परिणाम जारी करने की तैयारी पूरी कर ली है.संभवत: नवंबर के पहले सप्ताह में परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। Pre-D.El.Ed परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को काउंसलिंग के माध्यम से D.El.Ed कॉलेज आवंटित किए जाएंगे। पहली काउंसलिंग के लिए उम्मीदवारों को करीब 15 दिन का समय दिया जाएगा।
25 नवंबर के बाद वही नया सत्र शुरू करने की तैयारी चल रही है. दरअसल, कोरोना के चलते पिछले दो साल से डीएलएड कॉलेजों का सत्र देरी से शुरू हो रहा है. अब स्थिति सामान्य हो गई है, ऐसे में शिक्षा विभाग शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने की कोशिश कर रहा है.
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि परिणाम घोषित होने के बाद जल्द ही काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। डीएलएड कॉलेजों की स्वीकृत सीटों में से 95% सीटें राजस्थान राज्य के उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर दी जाएंगी। अगर बाहरी राज्यों के उम्मीदवारों ने भी इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है तो उन्हें 5 फीसदी सीटों पर प्रवेश मिलेगा.