
क्रिसमस त्योहार और नए साल की दस्तक के साथ ही देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट की दहशत बढ़ती जा रही है। हालांकि कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं, लेकिन बेहद संक्रामक ओमिक्रॉन के मामले रफ्तार पकड़ रहे हैं। कई राज्यों ने इसे लेकर सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। गुजरात में रात्रि कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है। जानिए बाकी राज्यों की क्या स्थिति है।