Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने 19 नवंबर को डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में होने वाले ‘घूमर फेस्टिवल’ के सफल आयोजन के लिए विभिन्न अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
जिला कलेक्टर ने स्टेडियम परिसर में सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक, कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, कार्यक्रम रूट पर समस्त रोड लाइट चालू करने के के लिए नगर निगम आयुक्त, बैरिकेडिंग, रोशनी एवं अस्थाई स्वागत द्वार बनाने, मंच, साउंड और जनरेटर आदि व्यवस्थाओं के लिए बीकानेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त, टेक्निकल स्टाफ की नियुक्ति के लिए सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अतिरिक्त निदेशक, दर्शकों की बैठक व्यवस्था के लिए उपखंड अधिकारी, स्कूली और कॉलेज विद्यार्थियों की भागीदारी एवं निर्णायक मंडल गठन के लिए कॉलेज शिक्षा और स्कूल शिक्षा विभाग को निर्देशित किया है। सांख्यिकी से जुड़े कार्यों के लिए संयुक्त निदेशक आर्थिक और सांख्यिकी, मेडिकल टीम मय एंबुलेंस नियुक्त करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, प्रतिभागियों को लाने और ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था के लिए प्रादेशिक परिवहन अधिकारी, कार्यक्रम के प्रचार प्रचार के लिए सूचना जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक, स्टेडियम निशुल्क आरक्षित करने के लिए जिला खेल अधिकारी तथा निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बकेईईएसएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि घूमर फेस्टिवल के प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) रमेश देव होंगे।

अधिकारियों ने लिया स्टेडियम का जायजा
पर्यटन विभाग की टीम ने गुरुवार को घूमर फेस्टिवल से जुड़ी तैयारियों का जायजा लिया। विभाग के संयुक्त निदेशक अनिल राठौड़, सहायक निदेशक महेश व्यास, पर्यटन अधिकारी पवन शर्मा, सहायक पर्यटन अधिकारी योगेश राय, नेहा शेखावत आदि ने विभिन्न एजेंसियों के साथ कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न व्यवस्थाओं का रोड मैप तैयार किया। उधर, प्रतिभागियों का प्रशिक्षण भी जारी रहा। महारानी स्कूल के सभागार में प्रतिभागियों ने घूमर की बारीकियां सीखी। पंजीयन प्रभारी महेश व्यास ने बताया कि फेस्टिवल के लिए 16 नवंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया का सकेगा।

Author