बीकानेर,टीम के संस्थापक विजय कोचर मालचंद जोशी जैन कन्या कॉलेज की पूर्व प्रिंसिपल डॉ प्रभा भार्गव भ्रमण पथ के सबसे वरिष्ठ सदस्य दीनदयाल अग्रवाल भंवरलाल सोनी गोपाल चौधरी सीए और एडवोकेट विनोद जैन चंद्र प्रकाश सोनी गोविंद सिंह संपत सोनी रविंद्र सिंगी प्रकाश जी सुथार राखेचा जी मंच के मुकेश जोशी शिव कुमार दाधीच आनंद गॉड चंद्र प्रकाश करनानी राजेश जोशी विनोद जोशी श्यामसुंदर भोजक ललित पारीक आदि ने पेड़ों के रक्षा सूत्र बांधने तथा लोगों को मोली बांधकर ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की बात कही!
इस अवसर पर भ्रमण पपथ पर घूमने वाले सीनियर सिटीजन के एक समूह ने मौली बांधने के साथ पेड़ की तने को अपने दोनों बाजू में कस के पकड़ कर कहा कि पेड़ और हरियाली ऑक्सीजन देते हैं इनकी वजह से ही आज मैं कोरोना पर विजय प्राप्त कर सका! सीनियर सिटीजन ग्रुप में भी रोजाना पेड़ों को पानी देने पेड़ों को बचाने का संकल्प लिया!
इस अवसर पर स्कूल कॉलेजों में पढ़ने वाले बच्चों में भी बहुत उत्साह दिखाया तथा पर्यावरण बचाने और हर जन्मदिन पर एक पेड़ लगाने का संकल्प भी लिया
भ्रमण पर पिंपल नीम बड कनेर बेर टाली सहित 50 सौ तरह के भिन्न-भिन्न प्रजातियों के पेड़ और पौधे बड़ी संख्या में मौजूद हैं यहां पर हजारों की संख्या में सुबह और शाम शो दवा लेने के लिए बीकानेर के नागरिक आते हैं सभी उपस्थित लोगों ने वंदे मातरम टीम के इस अभियान को सराहा