Trending Now












बीकानेर: शिक्षक संघ एलीमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसियशन (रेसटा) की और से गुरू पुर्णिमा का पर्व मनाया गया । संघ के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद ने कहा की आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा और व्यास पूर्णिमा का विशेष पर्व मनाया जाता है। इस बार गुरु पूर्णिमा 23 और 24 जुलाई को देश के अलग-अलग भागों में मनाया जा रहा है । गुरु पूर्णिमा के दिन शिष्य अपने गुरु की पूजा करते हैं और उन्हें उपहार भी देते हैं। भारतीय संस्कृति में गुरु देवता को तुल्य माना गया है । कोषाध्यक्ष श्यामसुंदर बिश्नोई ने महर्षि वेद व्यास के बारे में विस्तार से बताया व कहाकी आज हम जिस मुकाम पर है अपनें गुरुजनों के आशीर्वाद व उनके द्वारा दिए गए ज्ञान के कारण है इसलिए हम सभी को अपने गुरुजनों के बताए मार्ग पर चलते हुए उनकी तरह हमें भी अपनी स्कूल,घर,आस पडोंस के सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा देनी है और उन्हें आगे बढ़ाना है व मार्गदर्शन करना है । संघके जिला प्रवक्ता पवन शर्मा के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर संघ के प्रदेशाध्यक्ष मोहरसिंह सलावद, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर बिश्नोई, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहनलाल सत्तावन,प्रदेश महिला सह प्रभारी भावना मक्कड़,जिलाध्यक्ष नारायणसिंह कड़वासरा,जिला मंत्री कालूराम मीना,जिला महिला मंत्री हीना मिर्जा,जिला प्रतिनिधि पवन राठी, मोनिका सोनी,राजेंद्र कुमार,संस्था प्रधान रिछपाल सियाग,शीला जनागल, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।

Author