बीकानेर,नगर पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर की अध्यक्षता में नगर पालिका की आमसभा की बैठक हुई। इसमें कार्यपालक पदाधिकारी पूनमचंद नाई ने पिछली दो बैठकों के प्रस्तावों को सदन के समक्ष रखा और सदन ने सर्वसम्मति से स्वीकृति दे दी.आमसभा की बैठक में तीन एजेंडे पर चर्चा हुई।
पालिका अध्यक्ष झंवर ने बताया कि वर्ष 1975-76 में नगर पालिका द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले 676 लोगों को न्यूनतम दर पर विभिन्न आकार के भूखण्ड आवंटित किये गये. आवंटित भूखण्डों की बिक्री भूखण्ड धारकों द्वारा समय-समय पर अनुबन्ध एवं विक्रय विलेख के माध्यम से रसीद के आधार पर की गयी। इन आवंटित भूखण्डों पर निवास के समय ही भूखण्डधारियों ने अव्यवस्थित (कोई अन्य भूखण्ड) पर कब्जा कर लिया और वहाँ रहने लगे, जिसके कारण इन भूखण्डों में दस्तावेजों एवं अवसर की स्थिति के अनुसार भिन्नता एवं भिन्नता पायी गयी।
वर्तमान में इन भूखंडों पर रहने वाले 123 लोगों को भूमि के स्वामित्व के पंजीकरण दस्तावेज नहीं होने के कारण बैंक ऋण लेने, भूमि हस्तांतरण, एनओसी आदि में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे लोगों को प्रशासन नगरों के साथ अभियान के तहत स्थिति के अनुसार भूमि का नियमितिकरण कर पट्टा जारी करने का प्रस्ताव है। सदन ने इस पर चर्चा की और इसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया। बैठक में पार्षद, नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।