Trending Now










बीकानेर,आज माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जी जाट का अभिनंदन कर संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा कर हल करवाने हेतु प्रदेश अध्यक्ष गिरधारी गोदारा के नेतृत्व में वार्ता की जिसमें

1 उप प्राचार्य केस में जल्दी सुनवाई हेतु विभाग से न्यायालय में आग्रह किया जाए
2 व्याख्याताओं की आपसी वरिष्ठता प्राकृतिक न्याय के अनुसार बनाई जाकर ऐसा हल निकाला जाए जिसमें किसी को कोई नुकसान नहीं हो ।
2 रिव्यु डीपीसी के प्रकरणों के यथावत पदस्थापना आदेश जारी कर प्राचार्य डीपीसी में शामिल किया जाए जिसके लिए आजकल में ही जारी करने का भरोसा दिया साथ ही इन्हें प्राचार्य डीपीसी में शामिल करने का भरोसा दिया।
4 तीन संतान प्रकरणों की डीपीसी जिसके लिए पत्र कल लिख दिया गया है जल्दी तिथि लेकर सम्पन्न किया जाए ताकि प्राचार्य डीपीसी 2023/24 की प्रक्रिया शुरू की जा सके, क्योंकि dop के निर्देश है रेगुलर डीपीसी से पहले तीन संतान प्रकरणों की डीपीसी की जाए।
5 नए क्रमोन्नत स्कूलों में व्याख्याताओं के पद स्वीकृति की पत्रावली फाइनेंस से क्लियर करवाने।
6 व्याख्याता रिव्यू डीपीसी बाबत।
7 जिला शिक्षा अधिकारी न्यायालय वाद में उचित पैरवी की जाए।
सभी बिंदुओं पर सकारात्मक वार्ता हुई।
इस दौरान रेसा पी के कोषाध्यक्ष प्रेम दान, कुशला राम मेघवाल, राम निवास कसवा, शिव शंकर चाहर, परमेश्वर लाल गोदारा, हरेंद्र कुमार,जयकिशन आदि उपस्थित रहे।

Author