Trending Now












बीकानेर,रानी बाजार मोहल्ला विकास समिति वार्ड नं. 50 व 65 के मोहल्लेवासी डाक बंगले के पीछे के एक तरफा मार्ग में रामदेव मंदिर के पास बनी नाली से पिछले 3 माह से अधिक समय से परेशान है वहीं आने जाने वाले सभी वाहन चालक भी दुर्घटना का शिकार हो रहे है ।  बीच मुख्य सड़क पर बनी नाली पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है तथा नाली पर लगी लोहे के प्लेट टूट चुकी है तथा बड़ा गढढा बन गया है ।  इसी गढढे में लोहे की एंगल की तीखी धार से अनेक गाड़ियों के टायर ट्यूब फट गये तथा वाहन चालक घायल हो गये ।  इस नाली के बंद होने के कारण अनेक घरों के पानी की निकासी भी नहीं हो पा रही है तथा गंदगी पसरी पड़ी है । नगर निगम व पार्षद को बताने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है ।  मोहल्ला विकास समिति के सदस्य बताते है कि डाक बंगले के पीछे की सड़क के किनारे कचरा फैला पड़ा रहता है तथा रामदेव मंदिर केे पास खुले नाले से मलबा बाहर निकाल कर डाल दिया जाता है जो समय रहते उठाया नहीं जाता । तीन चार बार जनसुनवाई में भी इस समस्या के बारे बताया गया लेकिन शिकायत निपटान की गलत रिपोर्ट डालकर गुमराह किया जा रहा है ।  राजस्थान पत्रिका व भास्कर के मोहल्लेवासियों के संवाद में भी इन मुद्दो को उठाया गया लेकिन प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा । रमा निवास के पीछे व माथुर अस्पताल के पीछे के सीवरेज चेम्बर भरे रहते है, अनेक बार शिकायत करने पर सफाई कर्मचारी आकर एक बार अस्थायी व्यवस्था करते है तो दूसरे दिन वापस यही तकलीफ हो जाती है । पिछले तीन चार दिन से माथुर अस्पताल के पीछे के चेम्बर से गंदा पानी सड़क पर फैल रहा है और दिनेश माथुर के मकान में गंदा पानी आ रहा है लेकिन स्थायी व्यवस्था नहीं हो रही है ।

Author