बीकानेर, वार्ड 57 के जस्सूसर गेट अंदर नीलकंठ स्कूल के पास के निवासिगण है, इस पत्र के माध्यम से आपका ध्यान टूटे नाले और मोहल्ले में सफाई संबंधी दुर्व्यवस्था की ओर खींचना चाहते हैं। हमारे इलाके में सफाई की स्थिति बेहद खराब है। सड़कों के किनारे गंदगी के ढेर जमा हैं। सफाई कर्मी कभी-कभार ही आते हैं। हर जगह नालियां बंद हैं जिसकी बदौलत गंदा पानी सड़क पर फैल जाता है फिर उसमें मच्छर पनपने लगते हैं। इससे बुखार, मलेरिया आदि बीमारियाँ होने का खतरा बना हुआ है।
नाले के टूटने के कारण बारिश के मौसम में आए दिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती ह
कूड़ा-कचरा के उठाव ना होने के कारण सड़कों पर बदबू आती है। दूषित और दुर्गन्धपूर्ण वातावरण के कारण सड़क से गुजरना भी मुश्किल हो गया है। आजकल प्रधान मंत्री जी का स्वच्छ भारत अभियान अतिरिक्त रूप से हो रहा है लेकिन स्थानीय स्तर पर कुछ भी नहीं हो रहा है।
अतः आपसे अनुरोध है कि हमारे इलाके का निरीक्षण कर टूटे नाले का निर्माण और नियमित सफाई की व्यवस्था के लिए उचित कार्यवाही करें।