Trending Now




बीकानेर,पारीक चौक में ट्रांसफार्मर वाली गली में सड़क निर्माण व विद्युत लाइन को ठीक करवाने के लिए खोदी गई सड़क से करीब डेढ़ सौ फीट की पाइप लाइन टूट गई। पुरानी व क्षतिग्रसत होने, उसकी सप्लाई को काट देने से एक सप्ताह से लोगों को पेयजल की समस्या से झूंझना पड़ रहा है।
क्षेत्र के पार्षद सुशील कुमार व्यास, महेन्द्र पारीक, श्याम सुन्दर सुथार, सहित मोहल्ले के लोग पुरानी पाइप लाइन की जगह नई पाइप लाइन डालने के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अभियंताओं से एक सप्ताह से गुहार कर रहे है लेकिन वे ठेकेदार को समय नहीं होने का बहाना बनाकर लोगों को पेयजल के लिए तरसा रहे हैं। विद्युत लाइन के गड्ढे खुले होने के कारण पुरानी पाइप लाइन में पानी के रिसाव अधिक होने व करंट से होने वाली दुर्घटना की आशंका को देखते हुए पाइप लाइन को काट दिया गया। नई पाइप लाइन की स्वीकृति उच्चाधिकारियों ने दे दी लेकिन एक्शन, एईएन व अन्य अधिकारी एक सप्ताह से टालमटोल कर लोगों को पेयजल के लिए परेशान कर रहे है। पाइप लाइन व अंडर ग्राउंड पाइप लाइन डालने के बाद हुए खड््डों को भी नहीं भरा गया है। मोहल्लावासियों ने जिला कलक्टर व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अभियंताओं से पाइप लाइन डलवाने, विद्युत लाइनों के खड््डे भरवाने व सड़क का निर्माण कार्य शीध्र करवाने की मांग की है। पार्षद व मोहल्लेवासियो ने बताया कि रविवार को पाइप लाइन नहीं डालने पर रास्ता रोको, अधिकारियां का घेराव आदि आंदोलन किए जाएंगे।

Author