Trending Now




बीकानेर-स्थानीय एम एम सीनियर सेकंडरी स्कूल के निकट,नत्थूसर गेट के अंदर लगभग 100 साल से भी अधिक समय से गोबरयुक्त,कपूर मिश्रित होली का दहन किया जा रहा है । बीकानेर सेवा योजना के अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि इस परंपरा का निर्वहन लगभग 5 पीडियो से होता आ रहा है । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योजना के अध्यक्ष राजकुमार व्यास के अलावा प्रेमकुमार व्यास, श्यामसुंदर व्यास,रामकुमार व्यास,शुशील व्यास,आशाराम पुरोहित,हरगोपाल पुरोहित,दीपकुमार व्यास के अलावा अन्य का भी सहयोग रहता है । श्री व्यास ने बताया कि होली दहन के समय कपूर का इस्तेमाल ज्यादा होने से वातावरण पूर्णतया ऑक्सीजन मय हो जाता है,तथा विशेष बात इसकी राख को शहर के जानकार लोग ज्यादा से ज्यादा अपने शरीर पर मलते है,तथा थैलियों में भरकर ले जाते है । तथा कुछ लोग थैलों में भरकर अपने घरों के पौधों में भी इसका इस्तेमाल करते है ।

Author