Trending Now

 

बीकानेर,जस्सूसर गेट स्थित पूगल फांटा बस स्टैंड के पास बीते 3 फरवरी से रास्ता बंद पड़ा है। इसका कारण मुख्य नाले पर बना रैंप टूट जाना है, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। इसी समस्या को लेकर भाजपा के पूर्व जिला मंत्री (ओबीसी) गणेश लाल सोनी के नेतृत्व में मोहल्ले वासियों ने नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया गया कि यह सड़क पूगल फांटा बस स्टैंड से सीधे जस्सूसर गेट तक जाती है और यह मुख्य मार्ग है, जिससे आमजन को काफी असुविधा हो रही है। रैंप टूटने के कारण नाले का पानी सड़क पर बह रहा है, जिससे क्षेत्र में गंदगी फैल रही है और दुर्गंध भी उत्पन्न हो रही है।

क्षेत्रवासियों की प्रमुख शिकायतें:
1. **मुख्य सड़क पर नाले का पानी:** नाला जाम होने के कारण पानी का बहाव अवरुद्ध हो गया है, जिससे पूरे क्षेत्र में जलभराव की स्थिति बन गई है।
2. **सड़क एवं नाली क्षतिग्रस्त:** जस्सूसर गेट से पूगल फांटा बस स्टैंड तक की सड़क के दोनों ओर बनी नालियां जगह-जगह से टूटी हुई हैं।
3. **दुर्घटनाओं का खतरा:** नाले की क्षतिग्रस्त स्थिति के कारण पशु और राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं।
4. **जेसीबी से प्रयास विफल:** प्रशासन द्वारा जेसीबी मशीन से नाला साफ करने का प्रयास किया गया, लेकिन इससे समस्या और गंभीर हो गई। जेसीबी के कारण नाला पूरी तरह टूट गया और जलभराव बढ़ गया।

मांगें:
– नगर निगम द्वारा अविलंब नया रैंप बनाया जाए।
– नाले की सफाई और पुनर्निर्माण किया जाए।
– क्षतिग्रस्त नालियों की मरम्मत की जाए।
– सड़क को फिर से सुचारु रूप से चालू किया जाए।

मोहल्ले वासियों ने नगर निगम से जल्द से जल्द इस समस्या के समाधान की मांग की है, जिससे आमजन को राहत मिल सके और आवागमन पुनः सुचारु हो सके।

Author