Trending Now


बीकानेर,भाजपा नेता किशन चौधरी को शहर जिला मंत्री बनने पर बागड़ी मोहल्ला वासियों ने भव्य स्वागत किया कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी भामाशाह जैन समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयचन्द लाल डागा ने की और साफा पहना कर स्वागत किया। और मोहल्ले की वायो वृद्ध सोनीदेवी ने साल ओढाकर आशीर्वाद दिया और समान करने वालों में बसंत डागा अशोक पारख सुंदर बागड़ी द्वारका प्रसाद बागड़ी हीरालाल बागड़ी बाबू लाल चुरा दिनेश व्यास ललित डागा प्रांजल पारख राहुल जैन अशोक अग्रवाल सन्तोष गिरी प्रकाश गिरी गिरिराज पप्पू संदीप अमरदीप रवि अर्पित नवरत्न प्रतिष्ठित व्यक्ति व्यापारी सैकड़ो कार्यकर्ता वहां के निवासियों ने माला पहना कर स्नेह व्यक्त किया और किशन चौधरी ने बताया कि बीकानेर की हर समस्या का समाधान किया जाएगा और हमेशा जनता की आवाज उठाता रहुगा

Author