Trending Now




बीकानेर,रेजिडेंट चिकित्सकों की चल रही हड़ताल अब जोर पकड़ने लगी है। अब तक तो रेजिडेन्ट चिकित्सक आपातकालीन कक्ष और आइसीयू में अपनी सेवाएं दे रहे थे। जबकि वार्डों में कार्य बहिष्कार कई दिनों से चल रहा था

सोमवार को सरकार के साथ रेजिडेंट चिकित्सकों की वार्ता हुई थी। इसमें कोई निर्णय नहीं निकलने पर रेजिडेंट चिकित्सकों ने सोमवार रात 8 बजे से संपूर्ण कार्य बहिष्कार पर चले गए। इससे अब अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था चरमराने की नौबत आ गई है। साथ ही मंगलवार से ऑपरेशन थियेटर में भी कामकाज प्रभावित होने की संभावना है। रेजिडेंट चिकित्सक दस दिनों से अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलनरत है। उन्होंने सरकार को अपना मांग पत्र भी सौंपा था जिसमें चेतावनी दी थी कि अगर सोमवार सुबह तक उनकी मांगों पर गौर नहीं किया तो रात 8 बजे से संपूर्ण कार्य बहिष्कार करेंगे। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. महिपाल नेहरा ने बताया कि जब तक उनकी मांगों का निराकरण नहीं किया जाता तब तक संपूर्ण कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।

वरिष्ठ चिकित्सकों की लगाई ड्यूटी

रेजिडेंट चिकित्सकों की हड़ताल को देखते हुए सभी सीनियर चिकित्सकों की वार्डों और आइसीयू में ड्यूटी लगाई गई है। सभी सीनियर चिकित्सकों को निर्देश दिए गए हैं कि कोई चिकित्सक बिना अनुमति के अवकाश पर नहीं रहेगा। साथ ही

नर्सिंग कर्मियों को भी आदेश दिए गए हैं कि हड़ताल के दौरान विशेष ड्यूटी पर रहेंगे। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. परमिन्द्र सिरोही ने बताया कि हड़ताल के दौरान चिकित्सा व्यवस्था को मजबूत रखने के लिए माकूल व्यवस्था की गई है। साथ ही कोविड तथा डेंगू रोगियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके लिए पर्याप्त दवाइयां और जांचों की व्यवस्था की गई है।

Author