Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर ,शिवकिशन जमना देवी दाधीच स्मृति सेवा संस्थान बीकानेर की ओर से शिक्षाविद आध्यात्मिक सेवा प्रखर समाजसेविका जमना देवी दाधीच की पंचम पुण्यतिथि के अंतर्गत 12 अकटूम्बर 2025 रविवार को राजकीय पपीबीएम अस्पताल बीकानेर के बच्चा अस्पताल में भर्ती बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की मंगल कामना के अंतर्गत सरस्वती माता लक्ष्मी माता तस्वीर भेंट के साथ फल वितरण , चिकित्सा सेवा ,नर्सिंग सेवा, चिकित्सा सहायक सेवा का सम्मान व पुष्पांजलि सभा का आयोजन हुवा पीबीएम परिसर स्थित बच्चा अस्पताल में सभी भर्ती बच्चा मरीजों सहित उपस्थित बच्चों 500 से अधिक बच्चों को आकर्षक सरस्वती माता की तस्वीरे लक्ष्मी माता की तस्वीर व फल वितरण के साथ चिकित्सा सेवा नर्सिंग सेवा व चिकित्सा सहायक सम्मान के साथ शिक्षाविद जमना देवी दाधीच को श्रदासुमन अर्पित कर उनके आदर्शों का स्मरण किया गया श्री मति जमना देवी दाधीच के ग़रीब विद्यार्थियों हेतु जीवन पर्यन्त दिए गए शैक्षणिक योगदान शिक्षा समाज सेवा महिला सशक्तिकरण के सेवा प्रकल्पों को याद कर पुष्पांजलि अर्पित की गई
आतिथ्य- यह आयोजन बूंदी राजघराने के राजपुरोहित श्रीयुत रमेश चंद्र राजपुरोहित महाराज के सानिध्य में डॉ सारिका स्वामी के मुख्य आतिथ्य में नर्सिंग अधीक्षक हरप्रीत कौर समाजसेविका राजकुमारी शर्मा,नर्सिंग अधीक्षक द्वितीय सुभाष चंद्र चोहान वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी सुमन ढालिर्या के विशेष आतिथ्य प योगेन्द्र कुमार दाधीच सम्पत दाधीच शिव दाधीच इंजीनियर प्रवीण दाधीच की उपस्थिति में हुवा जिसमे सर्वप्रथम सरस्वती माता का पूजन कर व दीप प्रज्ज्वलन हुवा तत्पश्चात सभी ने शिक्षाविद प्रखर समाजसेविका आध्यात्मिक सेवा की प्रतिमूर्ति जमना देवी दाधीच के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दिव्य व आदर्श व्यक्तित्व को याद किया गया

शिवकिशन जमना देवी स्मृति संस्थान की और से अतिथियों का स्वागत किया गया

अतिथियों का स्वागत योगेन्द्र दाधीच शिव दाधीच इंजीनियर प्रवीण दाधीच सम्पत दाधीच रजत दाधीच शंकर लाल जोशी आदि ने किया

स्वागत व परिचय- शंकर लाल जोशी ने अतिथियों का स्वागत करते हुवे कहा कि जमना देवी दाधीच का व्यक्तित्व एवं जीवन सम्पूर्ण जीवंत का प्रतीक हे आपने शिक्षा से वंचित रहने वाले ग़रीब बच्चों की शिक्षा की सदेव चिंता कर उन्हें घर घर जा कर विद्यालय तक जोड़ा शिक्षा के साथ साथ आवश्यक सहयोग प्रदान कर शैक्षणिक रुचि उत्पन्न कर उन घरों में शिक्षा की अलख जगाई उन्होंने शैक्षणिक कार्यो के साथ बच्चों के लिए फ्लॉक लीडर की दीर्घ कालीन सेवाए देते हुवे उन्हें कब बुलबुल के सेवा प्रकल्प में शामिल किया जा कर सुयोग्य नागरिक बनने की दिशा देने के प्रयास किये इसके अलावा सामाजिक सरोकार के अंतर्गत सेवा कार्य किया विशेष रूप से महिला सशक्तिकरण विकास के साथ महिला उत्पीड़न पर महिलाओं की सशक्त आवाज के रूप में सहयोग दिया गया आध्यात्मिक सनातन संस्कृति के आदर्शों में वास्तविक रूप से योगदान निर्वहन किया उन्होंने बताया कि श्रीमती जमना देवी दाधीच के जीवन में संपूर्णता का समावेश रहा इनके आदर्शों को जीवन में साक्षात करना चाहिए

उदबोधन- बूंदी राजघराने के राजपुरोहित रमेश चंद्र राजपुरोहित महाराज ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास व शैक्षणिक विकास में शिक्षक का महत्वपूर्ण योगदान होता हे जमना देवी दाधीच के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र के साथ साथ समाज सेवा आध्यात्मिक सेवा में दिया गया योगदान सराहनीय व सर्वविदित हे इनका योगदान सर्व समाज में पूजनीय व वंदनीय है इनके आदर्शों को जीवन में साक्षात करना चाहिए

समारोह में डॉ सारिका स्वामी सहायक आचार्य ने अपने विचार व्यक्त करते हुवे कहा कि भर्ती बच्चों के बीच आ कर सेवा व उनके शीघ्र स्वस्थ होने की मंगल कामना के भाव को लेकर हुवा यह आयोजन शिक्षिका के रूप में जमना देवी दाधीच के आदर्श जीवन को साक्षात करता है यह मरीज व चिकित्सकों में पारस्परिक सौहार्द बढ़ाने का प्रतीक भी है  दाधीच ने जीवन में ग़रीब परिवारों के बच्चों के लिए व परिवारों में शिक्षा की अलख जगाने में महिला सशक्तिकरण व समाज सेवा आध्यात्म में जो महत्वपूर्ण योगदान दिया वो उनके हर क्षेत्र में कार्य करके सम्पूर्ण जीवन को दर्शाता है एक महिला हो कर अपनी पारिवारिक जीवन के साथ हर क्षेत्र में योगदान महान व्यक्तित्व को दर्शाता है जिनके आदर्शों को सभी को साक्षात करना चाहिये
हरप्रीत कौर राजकुमारी शर्मा सुभाष चंद्र चोहान सुमन ढालिया ने कहा कि मरीज बच्चों के बीच आकर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की मंगल कामना के उद्देश्य से आहूत आयोजन प्रेरणा प्रद हे  दाधीच के कार्यो व योगदान के अनुरूप यह आयोजन सच्ची श्रद्धांजलि है  जमना देवी दाधीच ने एक महत्वपूर्ण शिक्षका के साथ महान व्यक्तित्व के रूप में पहचान बनाई जिनको श्रदा पूर्वक नमन हे

भर्ती बच्चों सहित पाँच सो से अधिक बच्चों को सरस्वती माता की तस्वीर व फलाहार वितरण के साथ बच्चा अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद रेजिडेंट चिकित्सकों नर्सिंग स्टाफ सहायक स्टाफ को सम्मानित किया गया

जमना देवी दाधीच की पंचम पुण्यतिथि पर हॉस्पिटल में भर्ती व मौजूद पाँच सो से अधिक बच्चो को सरस्वती माता की आकर्षक तस्वीर व फल भेंट किए गए

चिकित्सक नर्सिंग स्टाफ सहायक स्टाफ का सम्मान- शिव किशन जमना देवी दाधीच स्मृति प्रन्यास बीकानेर की ओर से  जमना देवी दाधीच की स्मृति में बच्चा अस्पताल के ड्यूटी पर मौजूद रेजिडेंट चिकित्सको नर्सिंग स्टाफ सहायक स्टाफ को दुपट्टा पहनाकर सरस्वती माता लक्ष्मी माता की विशेष व दिव्य तस्वीर व सम्मान चिह्न भेंट कर अतिथियो द्वारा सम्मानित किया गया

इनका हुवा सम्मान- डॉ सारिका स्वामी सहायक आचार्य का विशेष सम्मान के साथ सम्मान समारोह शुरू हुवा जिसमे रेजिडेंट डॉ सीमा डॉ कपिल डॉ अमरनाथ डॉ शुभम डॉ नरेश आदि के साथ नर्सिंग अधीक्षक हरप्रीत कौर द्वितीय नर्सिंग अधीक्षक सुभाष चंद्र चोहान वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी सुमन ढालिया व मधु कुमारी,नर्सिंग अधिकारी दीपशिखा, बसंती, कृष्णा, सुमन मीणा, जाहिर, राजकुमार, बाबू ख़ान,सुरेन्द्र कसवा, अजय, प्रियंका कुमारी,परिचारक साबिर,ज्योति, सीमा,मंजू,बाबूलाल ,सुरक्षा गार्ड अजय,सिराजुदीन, घनश्याम,मंजू, मूलचंद स्वामी, रामलाल, भोमाराम आदि सहित पैंतीस का सम्मान अतिथियों द्वारा किया गया
आभार- इंजीनियर रजत दाधीच ने सभी का आभार प्रकट किया

शंकर लाल जोशी ने बताया कि सेवा आध्यात्म सम्मान सत्संग पुष्पांजलि सभा के आयोजन  शिवकिशन  जमना देवी दाधीच स्मृति सेवा संस्थान बीकानेर के द्वारा आहूत किये जा रहे हैं

 

Author