Trending Now




बीकानेर, शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला के बनने के साथ ही शिक्षा निदेशालय में कई बदलाव सामने आए हैं जिसकी चर्चा निदेशालय में होती रही। प्रारंभिक और माध्यमिक दोनों में ही बदलाव नजर आए है। झालावाड़ से स्थानांतरित होकर बीकानेर आए जिला शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार शर्मा को शिविरा का वरिष्ठ संपादक बनाने के साथ ही उन्हें उप निदेशक माध्यमिक का अतिरिक्त प्रभार भी सौपा गया है। साथ ही सहायक निदेशक डॉ. अशोक कुमार शर्मा को स्टाफ ऑफिसर, डॉ. रोहताश कुमार को छात्रवृति (योजना का अतिरिक्त प्रभार), सहायक निदेशक अरविन्द व्यास को संस्थापन एबी, श्रवणराम चौधरी को संस्थापन एफ, सहायक निदेशक मनीष कस्वां को सतर्कता महेश कुमार सुथार को साप्र-1पल्लव मुखर्जी संस्थापन सी-2, मनीष गहलोत को समाज शिक्षा (शिविरा प्रकाशन का अतिरिक्त प्रभार), सहायक निदेशक सुभाष माचरा वरिष्ठता व नियम (गोपनीय प्रतिवेदन एवं अभिलेख का अतिरिक्त प्रभार, मुनीराम लेघा प्राथमिक जांच, विक्रम व्यास संस्थापन सी-1, जगदीश प्रसाद सूचना का अधिकार, भीष्म महर्षि संस्थापन सी-4 तथा राजेन्द्र प्रसाद मील को शाला दर्पण ( मॉनिटरिंग का अतिरिक्त प्रभार) का नया कार्यभार सौंपा है। इसी तरह प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय में भी फेरबदल किया गया है। मंजूबाला को शैक्षिक, ललिता रानी अवकाश, विद्या कनौजिया को प्रशिक्षण, इन्दु मेहता राजपत्रित, शक्ति प्रसन्न बिठू विधानसभा तथा रामचन्द्र घिंटाला को नियुक्ति संबंधित अनुभान आवंटित किए गए है।

Author