बीकानेर,शिक्षक संघ एलीमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद के नेतृत्व में शिक्षको की पांच सूत्री मांगो को जल्द पुरा करने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर राजस्थान के अतिरिक्त निदेशक रचना भाटिया को राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला,जाहिदा खान व अपर मुख्य सचिव शिक्षा के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम सुन्दर बिश्नोई व जिलाध्यक्ष सीताराम डूडी ने बताया की ज्ञापन में राज्य सरकार द्वारा नव सृजित पद उप प्राचार्य का पूर्व पद एचएम के समकक्ष है। इसलिए पूर्व की एचएम भर्ती की भांति उप प्राचार्य के 50 प्रतिशत पदों पर सीधी भर्ती की जाएं व 50 प्रतिशत पदों को पदोन्नति से भरा जाएं। सीधी भर्ती होने से राज्य के 4 लाख से अधिक तृतीय श्रेणी शिक्षक व वरिष्ठ अध्यापक को सीधी भर्ती से उच्च पर पर जाने का अवसर मिलेगा।
साथ ही शिक्षा विभाग में बकाया दो सत्रों की वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता पदोन्नति जनवरी माह में करवाई जाएं जिससे स्कूलों में विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा से पहले व्याख्याता मिल सकें। साथ ही शिक्षा विभाग की लंबित समस्त पदों की पदोन्नति इस माह में ही सम्पादित की जाएं। राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर सभी विभागों स्थानांतरण पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगा दिया ।इससे पूर्व राज्य में शिक्षा विभाग के सभी केडर के बंपर तबादले हुए है दूसरी ओर तृतीय श्रेणी शिक्षको के साथ दोगला व्यवहार किया जा रहा है जो सही नहीं है। संघ ने तृतीय श्रेणी शिक्षको के तबादले जनवरी माह में ही करने की मांग की गई। व शिक्षको को बीएलओ सहित किसी भी गैर शैक्षिक कार्यों में नहीं लगाने सहित तृतीय श्रेणी शिक्षको की हुईं पदोन्नति का अनुमोदन करवाकर 15 जनवरी तक पदस्थापन आदेश जारी करवाने की मांग की गई। अतिरिक्त निदेशक भाटिया ने ज्ञापन पर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में संघ के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर बिश्नोई, जिला सभाध्यक्ष गोपाल शर्मा, जिलाध्यक्ष सीताराम डूडी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव कुमार यादव, प्रवीण कुमार टांक, सोहन लाल मौजूद रहें।