Trending Now




बीकानेर,,अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) डॉ. दुलीचंद मीना ने अतिवर्षा एवं बाढ़ की संभावित स्थिति से निबटने के लिए रेस्क्यू टीमों का पूर्वाभ्यास करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूर्वाभ्यास के दौरान आपदा प्रबंधन में उपयोग होने‌ वाले रक्षा यंत्रों, नावों, संचार तंत्र, मेडिकल किट आदि उपकरणों व संसाधनो को परख लिया जाए।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने सोमवार को आयोजित आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय कंट्रोल रूम को 24 घंटे एक्टिव रखने व 15 जून से पूर्व बाढ़ प्रबंधन संबंधी आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीआरएफ के अधिकारियों को तैराकी, डीप डाईविंग, फ्लड रेस्क्यू तकनीक तथा वोट हैंडलिंग का अभ्यास निरन्तर जारी रखने के निर्देश दिए। नागरिक सुरक्षा विभाग को जिले में उपलब्ध संसाधनों की सूची तैयार करने व प्रशिक्षित तैराक, रेस्क्यू स्वयंसेवकों और गोताखोरों को आवश्यकता अनुरूप तैनात करने के निर्देश दिए। समस्त विभागों को बचाव एवं मानसून पूर्व व्यवस्थाओं के संबंध में कंटीन्जेंसी प्लान तैयार करना के निर्देश दिए। जर्जर भवनों को चिह्नित करने, खाद्य सामग्री भंडारण, आवश्यक दवाईयां, चिकित्सा कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति, नाविकों के साथ नावों की तैयारी, संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की सूची, पशुधन प्रबंधन के लिए सुविधाएं और राहत गतिविधियों सहित अन्य आवश्यक सेवाओं का एक्शन प्लान रिव्यू करने के निर्देश दिए। उन्होंने मौसम विभाग को समय पर चेतावनी जारी करने व नियमित रूप से मौसम की सूचना प्रदान करने को कहा।
एडीएम (प्रशासन) ने स्थानीय निकाय विभाग को 15 जून से पूर्व नालों की सफाई करने के निर्देश दिए। पीडब्ल्यूडी को सड़कों पर खुले नालों, जर्जर भवनों जैसे आपदा घातक स्थानों को चिन्हित कर साईन बोर्ड लगाए जाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करें।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल ने भीषण गर्मी के कारण आग लगने की स्थिति में अग्निशमन सेवाएं उपलब्ध करने के लिए नगर निगम को निर्देश दिए।
*वर्षाकाल में 14 विभाग स्थापित करेंगे नियंत्रण कक्ष*
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि जलभराव व बाढ़ की संभावना को देखते हुए जिले में 14 विभागों द्वारा नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर कार्यालय के बाढ़ नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 0151-2226031 एवं टोल फ्री नम्बर -1077, एसडीआरएफ बीकानेर कंट्रोल रूम के 0151-2948100 एवं 9887092453, नागरिक सुरक्षा विभाग के 0151-2202015, नगर निगम के 0151-2946367, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के 0151-2204989, रसद कार्यालय‌ के 0151-2226020 तथा नगर विकास न्यास के 0151-2226012, जोधपुर विद्युत वितरण निगम के दूरभाष नंबर 0151-2226206, मोबाइल नंबर 9251646146, 9251646150, व्हाट्सएप नंबर 9413359064 हैं।
उन्होंने बताया कि शहर की विद्युत आपूर्ति हेतु बीकेसीएल के कंट्रोल रूम के नंबर 9116155021, 9116155070 एवं व्हाट्सएप नंबर 7230044001, आईजीएनपी विभाग के 0151-2226426, जलदाय विभाग के 0151-2226454, पशुपालन विभाग के 9461245778 एवं 8946989734, एसडीआरएफ जयपुर के नम्बर 0141-2759903 हैं।

Author