Trending Now










बीकानेर,नगर निगम की और से आज जयपुर रोड पर अवैध अतिक्रमण हटाए गए इस कारवाई के लिए पुलिस अधीक्षक कवीन्द्र सागर एव निगम आयुक्त मयंक मनीष के निर्देशन में सीईओ सदर विशाल जांगिड के नेतृत्व में कुलदीप चारण थानाधिकारी सदर प्रदीप सिंह सतर्कता प्रभारी नगर निगम नरेश निर्वाण प्रभारी यातायात शाखा सुरेंद्र पचार एस एच ओ जे एन वी सी मय पुलिस एव नगर निगम जाब्ता के जयपुर रोड सर्किट हाउस से हल्दी राम प्याऊ तक रोड किनारे लगाए हुए अवैध अतिक्रमण ठेले गाड़े ट्रेक्टर ट्रॉली अस्थायी सीढ़िया आदि हटायी गई आगे भी यह अभियान निरंतर जारी रहेगा

Author