Trending Now




बीकानेर,व्याख्याता पदोन्नति संघर्ष समिति के सदस्यों ने आज निदेशक माध्यमिक शिक्षा को व्याख्याता पद पर पदोन्नति की योग्यता में विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन दिया ।समिति का का मत है कि वर्तमान में वाणिज्य ,गृह विज्ञान, चित्रकला ,संगीत, कृषि आदि विषय में स्नातकोत्तर योग्यता अर्जित करने वाले वरिष्ठ अध्यापकों को वर्तमान में हो रही पदोन्नति से अलग रखा जा रहा है जो की इन विषयों के वरिष्ठ अध्यापकों के साथ अन्याय है। व्याख्याता पदोन्नति संघर्ष समिति के आनंद पारीक ने निदेशक के नाम ज्ञापन में बताया की 7/2/24 के आदेश से व्याख्याता पद पर *वरिष्ठ अध्यापक सामान्य* को ही इन विषयों के व्याख्याता के लिए पात्र माना है जबकी वाणिज्य आदि विषयो के वरिष्ठ अध्यापकों की पदोन्नति 3/8/21 से पहले स्नातकोत्तर योग्यता अर्जित करने के बावजूद भी वर्ष 21 =22 में आगे की व्याख्याता पद पर पदोन्नति के लिए पात्रता नहीं रखते हैं। ज्ञापन में नियम सहित पूर्ण जानकारी देते हुए अवगत करवाया है कि वाणिज्य ,कृषि, संगीत ,चित्रकला एवं गृह विज्ञान विषय में स्नातकोत्तर योग्यता धारी वरिष्ठ अध्यापकों को पूर्व की भांति पदोन्नति प्रदान करें।

Author