
बीकानेर। श्री जैन श्वेताम्बर तपागच्छ श्रीसंघ के तत्वावधान में चल रहे चातुर्मासिक प्रवचन की शृंखला में रविवार को भगवान नेमीनाथ जन्म कल्याणक महोत्सव के तहत ‘देवलोक की दिव्य प्रस्तुतिÓ कार्यक्रम मनाया जाएगा। रविवार को सुबह नौ बजे रांगड़ी चौक स्थित पौषधशाला में होने वाले इस कार्यक्रम में इंद्र सहित अनेक देवों के रूप धर कर श्रद्धालु भगवान नेमीनाथ के अभिषेक आदि धार्मिक गतिविधियां सम्पन्न की जाएगी। शनिवार को प्रवचन की शृंखला में साध्वी अक्षयदर्शना ने कहा कि आराधना करने वाले को धैर्य रखना चाहिए तथा आचार-विचार की शुद्धता भी आवश्यक है। साध्वीश्री ने कहा कि बाह्य तप से शरीर तथा आंतरिक तप से आत्मा की शुद्धता होती है। साध्वी सौम्यदर्शना ने कहा कि तीर्थंकर परमात्मा जन्म से ही पवित्र होते हैं उनका अभिषेक करके हम स्वयं का कल्याण कर सकते हैं। परमात्मा के अभिषेक का अवसर हमें चूकना नहीं चाहिए। पुण्योदय होने पर ही हम धर्म कार्य करते हैं। शनिवार को गंगाशहर निवासी संजय-सारिका कोचर की पुत्री सिमरन कोचर ने अठई तप के आठवें दिवस साध्वीश्री के दर्शन किए। इस दौरान तपस्वी सिमरन कोचर का संघ की ओर से सुनीता कोचर, विनोद देवी कोचर तथा सरोज देवी सिपानी द्वारा अभिनंदन किया गया। आज की संघ पूजा का लाभ रामलाल माणकचंद कोचर परिवार द्वारा लिया गया।