बीकानेर, जिले में शहर से ग्रामीण क्षेत्रों तक कोविड संक्रमितों के लगातार सामने आने का क्रम जारी है। सामने आ रहे कोविड संक्रमितों में जहां पुरुषों की संख्या महिलाओं से अधिक बनी हुई है, वहीं 40 साल आयु तक के युवा कोविड से अधिक संक्रमित हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में 1 से 14 जनवरी तक 2928 कोविड संक्रमित सामने आ चुके हैं। इनमें पुरुष कोविड संक्रमितों की संख्या 1978 है, वहीं 950 महिलाएं हैं। सामने आए 2928 कोविड संक्रमितों 4150 वर्ष में 1851 रोगी 40 वर्ष आयु वर्ग तक के हैं। जबकि 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के केवल 281 कोरोना मरीज है। दस साल से कम आयु के बच्चे सबसे कम संक्रमित हुए हैं। इनकी संख्या 39 है।
कोविड शहर में अधिक
जिले में ग्रामीण क्षेत्रों की अपेक्षा कोरोना का संक्रमण शहरी क्षेत्र में अधिक फैल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 1 से 14 जनवरी तक सामने आए 2928 कोविड रोगियों में लगभग 85 प्रतिशत रोगी शहरी क्षेत्रों से सामने आए हैं। शहरी क्षेत्रों से जहां इस अवधि में 2581 कोविड संक्रमित सामने आ चुके हैं, वहीं 347 कोविड संक्रमित जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से सामने आए हैं।
बॅच्चे कम संक्रमित
ताजा संक्रमण लहर का सबसे राहतभरा पहलू यह है कि कोविड की चपेट में आने वालों में सबसे कम संख्या 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों की है। स्वास्थ्य विभाग की जानकारी अनुसार 14 जनवरी तक सामने आए कोविड संक्रमितों में 10 वर्ष आयु वर्ग तक के 39, 11 से 20 वर्ष आयु वर्ग तक के 370, 21 से 30 वर्ष आयु वर्ग तक के सबसे अधिक 803, 31 से 40 आयु वर्ग तक के 639, 41 से 50 वर्ष आयु वर्ग तक के 428 और 51 से 60 वर्ष आयु वर्ग तक के 368 कोविड संक्रमित कोविड संक्रमित सामने आए हैं। जबकि 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 281 बुजुर्ग भी कोरोना से संक्रमित हो चुके है।
टीकाकरण जरूरी
कोविड की तीसरी लहर में संक्रमित होने की दर अधिक है। युवा घरों से अधिक बाहर रहते हैं, इसलिए अधिक संक्रमित हो रहे हैं। पुरुष भी अपने कार्यों के कारण घरों से अधिक बाहर रहते हैं व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर आना जाना होता है, इसलिए महिलाओं की तुलना में अधिक संक्रमित हुए हैं। कोविड का टीकाकरण, मास्क लगाकर रखें। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें।
डॉ. बी एल मीणा, सीएमएचओ, बीकानेर