Trending Now




जयपुर। केन्द्र सरकार आज वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश करने वाली है। इस बजट से पहले महंगाई की मार झेल रहे आमजन को थोड़ी राहत मिली है। तेल-गैस कंपनियों (IOCL, HPCL, BPCL) ने आज कॉमर्शियल उपयोग के गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी की है। 19 किलो के कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 92 रुपए कम किए है, जिसके बाद आज से 19 किलोग्राम का गैस सिलेंडर 2013.50 रुपए के बजाए 1921.50 रुपए में मिलेगा।

 

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं

तेल कंपनियों ने केवल कामर्शियल सिलेंडर की कीमतों में ही बदलाव किया है। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। घरेलू उपभोक्ता को अब भी 14.2 किग्रा का गैस सिलेंडर बिना सब्सिडी 903.50 रुपए में मिल रहा है। इस साल के शुरुआत में एक जनवरी को कंपनियों ने कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 102.50 रुपए का इजाफा किया था, जिसके बाद कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पहली बार 2 हजार रुपए के पार चला गया था। वहीं, पिछले साल एक दिसंबर को भी कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 101 रुपए प्रति सिलेंडर का इजाफा किया था। मौजूदा समय में हर रोज बीकानेर में औसतन 10 से 15 हजार सिलेण्डर की खपत होती है। ऐसे में रेस्टोरेंट संचालकों, खुले जगह थड़ी-ठेले लगाकर नाश्ता बेचने, चाय बेचने वालों के लिए यह थोड़ी राहत की बात है। वहीं सावे के सीजन में कॉमर्शियल सिलेंडर की डिमांड भी ज्यादा रहती है, ऐसे में लोगों को भी इससे थोड़ी राहत मिलेगी।

Author