बीकानेर,शिक्षा के लिए समर्पित तथा गुणात्मक शिक्षा एवं शैक्षिक नवाचारों के प्रति प्रतिबद्ध हजारों शिक्षकों की उपस्थिति में राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला, राज्य के पूर्व गृह राज्य मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र के प्रोफेसर डॉ. सुरजीत मजूमदार, अखिल भारतीय कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष लाम्बा, राजस्थान भूदान बोर्ड के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह कड़वासरा, बीकानेर के जिला प्रमुख मोडाराम आदि ने 25 नवम्बर को डॉ. राधाकिशन सोनी द्वारा लिखित पुस्तक ‘खेल खेल में सीखें’ का विमोचन किया।
अवसर था शिक्षा मंत्री के मुख्य आतिथ्य एवं शिक्षक नेता महावीर सिहाग की अध्यक्षता तथा राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी, श्री डूंगरगढ़ के विधायक गिरधारीलाल महिया, कामरेड हनुमान चौधरी, शिक्षक नेता श्रवण पुरोहित, उपेन्द्र शर्मा, संजय पुरोहित, शिवशंकर गोदारा, सोहन लाल गोदारा, रेवन्त राम गोदारा, भंवर पोटलिया, याकूब खान, आदूराम मेघवाल आदि के सानिध्य में बीकानेर के सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल में आयोजित राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) के 59 वां प्रान्तीय सम्मेलन का उद्घाटन सत्र।
सम्मेलन में निर्विघ्न शैक्षिक व्यवस्था, पदोन्नति, स्थानान्तरण नीति, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, ओल्ड पेंशन स्कीम, राज्य एवं अधीनस्थ शिक्षा सेवा के सभी शिक्षकों को प्रत्येक सात वर्ष की सेवा पर चयनित वेतनमान आदि विभिन्न विषयों पर विस्तार से चिन्तन, विचार-विमर्श किया गया।
सम्मेलन में अतिरिक्त शिक्षा निदेशक रचना भाटिया, संयुक्त निदेशक डॉ. राजकुमार शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह भाटी, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक गजानंद सेवग, जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी हेतराम सारण, शिक्षाधिकारी पृथ्वीराज लेघा आदि उपस्थित थे।