
बीकानेर,पुष्टिमार्ग के प्रवर्तक श्रीमद् वल्लभाचार्य जी 548वे प्राकट्य दिवस पर बीकानेर में त्रि दिवसीय रास लीला का आयोजन हुआ जिसमे बीकानेर के भागवताचार्य श्री डॉ गोपाल नारायण व्यास ने अपने 11वे ग्रन्थ “श्री सिद्ध गोपाल एवं गोपालसुन्दरी साधना” का विमोचन किया। यह पुस्तक पुष्टिमार्ग के पंचम पीठ की आचार्य श्री विट्ठल नाथ जी कर कमलों से विमोचित हुई इस उपलक्ष में ज्योतिषाचार्य पण्डित राजेन्द्र जी किराडू, पंडित विजय शंकर रंगा, यदुनंदन व्यास, माधव व्यास, दिव्यांशु व्यास, रवि पुरोहित तथा अन्य वैष्णव जन उपलब्ध रहे। आचार्यश्री ने बताया कि पुष्टि मार्ग में सेवा और साधना दोनों का महत्व है सेवा के लिए भाव व समर्पण की आवश्यकता होती है वही साधना के लिए साधन की आवश्यकता होती है और व्यास जी ने अपने लेखन के द्वारा अब तक कई प्रकार के साधन उपलब्ध करवाए है उसी क्रम में यह पुस्तक भी समस्य वैष्णवो के लिए गोपाल और युगल उपासना के लिए अद्वितीय है।
वही किराडू ने बताया कि गोपालनारायण जी निरन्तर भक्ति, साधना, ज्योतिष, व्याकरण भाषा आदि के विषय मे अपने जीवन के अनुभूत प्रयोग तथा हस्तलिखित प्राचीन प्रमाणित ग्रन्थों से जन कल्याण में कई पुस्तको का प्रकाशन किया है उसी क्रम में आयी यह पुस्तक भी वैष्णव तथा शाक्त सम्प्रदाय दोनों के मिश्रित उपासना का अद्भुत ग्रन्थ है। पुरोहित द्वारा जानकारी प्राप्त हुई कि यह ग्रन्थ पुष्करणा स्कूल के पास श्री कृष्णकृपा कुंज से प्राप्त किया जा सकता है।