Trending Now












बीकानेर,भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर राजीव गांधी स्टडी सर्किल बीकानेर इकाई द्वारा प्रकाशित *संकल्प* *स्मारिका* का *विमोचन आज जयपुर में ऊर्जा मंत्री डॉ. बी डी कल्ला उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी एवं तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग द्वारा किया गया ।* राजीव गांधी स्टडी सर्किल बीकानेर इकाई के समन्वयक डॉ विठ्ठल बिस्सा ने बताया कि राजीव गांधी जी की 75 वीं जयंती वर्ष के अवसर पर राजीव गांधी स्टडी सर्किल बीकानेर इकाई द्वारा यह निर्णय लिया गया कि इस महत्वपूर्ण वर्ष में स्वर्गीय राजीव गांधी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को प्रदर्शित करते हुए एवं राजीव गांधी स्टडी सर्किल द्वारा देश के महापुरुषों के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जो प्रयास किए गए हैं उन प्रयासों को एकत्र कर एक स्मारिका का प्रकाशन किया जाए जिससे स्वर्गीय राजीव गांधी एवं राष्ट्रीय की नींव रखने वाले महापुरुषों के व्यक्तित्व को युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक बनाया जा सके एवं संगठन की गतिविधियों को भी समग्रता से समाज के समक्ष रखा जा सके ताकि संगठन की सार्थकता सिद्ध हो सके । स्मारिका में स्वर्गीय राजीव गांधी जी के संस्मरण छायाचित्र उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व के संबंध में आलेख एवं संगठन द्वारा पिछले 2 दशकों से ज्यादा समय से संचालित गतिविधियों का सचित्र प्रकाशन किया गया है । स्मारिका विमोचन के अवसर पर ऊर्जा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला ने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी सादा जीवन उच्च विचार के प्रतीक थे उन्होंने देश में वैज्ञानिक सोच रखते हुए देश के चहुमुखी विकास के लिए जो प्रयास किए वह सदैव याद रखे जाएंगे जवाहर नवोदय विद्यालय प्रारंभ करके उन्होंने ग्रामीण लोगों को आधुनिक शिक्षा प्रदान करने का अवसर प्रदान किया उन्होंने पंचायती राज व स्वास्थ्य संस्थाओं में महिलाओं, अनुसूचित , अनुसूचित , के लोगों को आरक्षण प्रदान करके इन लोगों को महत्वपूर्ण अधिकार दिलाए । डॉ कल्ला ने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी ने देश के बुद्धिजीवियों के साथ विचार-विमर्श करके एक नई शिक्षा नीति लागू की, साथ ही उन्होंने देश को 21 वीं शताब्दी में ले जाने का जो संकल्प लिया उसे उन्होंने अपने कर्म निष्ठा के साथ क्रियान्वित किया । उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी युवाओं के प्रतीक थे उन्होंने 18 वर्ष के युवाओं को मताधिकार का अधिकार देकर एक युवा व सुदृढ़ लोकतंत्र में उनकी भागीदारी सुनिश्चित की । नई शिक्षा नीति को लागू करके उन्होंने आधुनिक एवं वैज्ञानिक सोच को शिक्षा नीति में स्थान के साथ साथ परंपरागत शिक्षा के मूल्यों और उसके महत्व को भी शिक्षा नीति में समाहित किया । श्री भारी ने कहा की शिक्षा के क्षेत्र में स्वर्गीय राजीव गांधी जी के अमूल्य योगदान को सदैव याद रखा जाएगा । तकनिकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने कहा श्री राजीव जी ने अपनी साफगोई के कारण सार्वजनिक जीवन में अपनी एक अलग पहचान बनाई उनका व्यक्तित्व हमेशा समाज के हर वर्ग को आकर्षित करता था । उन्होंने सार्वजनिक जीवन में पहली बार यह स्वीकार करने का साहस किया कि प्रशासनिक तंत्र में किस तरीके से लालफीताशाही वभ्रष्टाचार की जड़ें जमी हुई है । डॉ सुभाष गर्ग ने कहा कि तकनीकी क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान के कारण कोविड काल में आज देश ने उसी कम्प्युटर तकनीक का सहारा लेकर आमजन को बचाने का पूर्ण प्रयास किया । डॉ गर्ग ने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी के आदर्शों को जन जन तक पहुंचाने के लिए राज्य के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत ने राजीव गांधी स्टडी सर्किल की स्थापना करके उनके विचारों को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया है,उस संकल्प को बीकानेर इकाई ने पूरा करने का प्रयास किया है । कार्यक्रम में राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर बीएम शर्मा अजमेर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति रूप सिंह बारहठ, राजीव गांधी स्टडी सर्किल के राज्य समन्वयक डॉ. बनय सिंह सहित राज्य के प्रत्येक जिले के राजीव गांधी स्टडी सर्किल इकाईयों के शिक्षकों ने भाग लिया । इस अवसर पर राजीव गांधी स्टडी सर्किल बीकानेर इकाई के सह समन्वय डॉ अनन्त जोशी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा बीकानेर इकाई द्वारा संचालित गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया ।

Author