Trending Now

बीकानेर,मानव चेतना जागृती प्रन्यास, बीकानेर द्वारा पोलिथिन की रोकथाम एवं जन-जागरूकता अभियान पोस्टर का विमोचन आज महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने किया। इस विषय में कुलपति  अपने जीवन और शोध की गहरी दृष्टि से प्रयास के सभी सदस्यों को मार्गदर्शन दिया कि कैसे इस अभियान को आचरण में लाया जावे इस अवसर पर मानव चेतना जागृती प्रन्यास के आचार्य राजेन्द्र जोशी और अनिल किराडू उपस्थित रहे वीणा नृत्य अकादमी की और से कत्थक गुरु वीणा जोशी प्रख्यात पर्यावरण प्रेमी एवं समाज सुधारक भूरमल सोनी कमल आचार्य नवरत्न जोशी पंकज जिंदल तेजस जोशी इस अभियान के के पोस्टर विमोचन में उपस्थित रहे आचार्य राजेंद्र जोशी ने बताया की नंदी बाबा आवारा नहीं होता है उसे आवारा है इस कलंक से यथाशीघ्र बाहर निकलना हमारा पहला कर्तव्य है बीकानेर में पालिथिन गौवंश को अपने आगोश में ले रहा है जिससे आये दिन असंख्य गौवंश की मौतें हो रही है
गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ मनोज दीक्षित ने कहा कि प्लास्टिक एवं पालिथिन मानव व पशुओं के जीवन के साथ खतरा बन रहा है इसे रोकना जरूरी है। उन्होंने ने बीकानेर को एक बार उपयोग में लिए जाने वाले प्लास्टिक पोलिथिन मुक्त बनाने के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस पर सख्ती से रोक लगनी चाहिए।
मानव चेतना जागृती प्रन्यास के पण्डित राजेन्द्र जोशी गौवंश को प्लास्टिक पोलिथिन से मुक्त करवाने की मुहिम में लगे हुए है जोशी ने बीकानेर के आमजन से अपील की है कि गौवंश का बचाना है तो पोलिथिन मुक्त बीकाणा बनना है। गोवंश एवं नन्दी को बचाने के लिए अभियान चलाया जाएगा और लोगों को घर घर कपड़े से तैयार थैलों का निःशुल्क वितरण किया जाएगा। व्यक्ति परिवार समाज और प्रत्येक समाज के मुखिया से इस विषय में संपर्क किया जाएगा ऐसा अनिल किराडू ने बताया कथक नृत्यांगना वीणा जोशी ने कहा कि वह नृत्य और संगीत के माध्यम से संदेश को घर-घर तक सरलता से पहुंचने के लिए संकल्पित हैं नवरत्न जी जोशी और कमल जी आचार्य ने बताया कि वे शिक्षा विभाग को इस अभियान में जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाएंगे एवं पंकज  जिंदल ने बीकानेर की सभी सामाजिक संस्थाओं में इसके लिए व्यक्तिगत संपर्क करके इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रयास किया जाएगा

Author