बीकानेर,धर्म नगरी बीकानेर मे पहली बार दाधीच समाज बीकानेर द्वारा विशाल अनूठा आध्यात्मिक कुंभ छोटी काशी बीकानेर मे वृंदावन से पधारे एक सौ आठ विद्वान ब्राह्मणों द्वारा संगीतमय स्वयं भागवत जी का मुल पाठ , मुल परायण अद्भुत रूप से किया जायेगा।
परम पूज्य संत श्री वृन्दावन धाम से पधारे ललित शरण जी महाराज के हाथों से होकर कथा स्थल तक जायेगी। सोमवार को आयोजन को सफल बनाने की कड़ी मे पोस्टर विमोचन समाज के निष्ठावान कार्यकर्ताओ व गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा किया गया ।
जिसमें समाजसेवी विश्वनाथ जोशी, दिनेश प्रसाद काकडा पूर्व अध्यक्ष माइन्स एसोसिएशन बीकाने, कमल किशोर तिवारी, मगन लाल ओझा, कवि शिवजी दाधीच, बी मनीष दाधीच, सुधीर दाधीच , रामेश्वरम जोशी, नितिन तिवारी, परवीन दाधीच सहित सभी मित्रों ने इस महान आयोजन मे अपनी भागीदारी निभाई।
इस अवसर पर कवि शिव दाधीच ने अपने संबोधन में कहा कि सुनिश्चित कर कुल गुरू दाधीच ऋषि के आदर्शो को ध्यान मे रख कर अपना समय दे। गिले -शिकवे चलो आज दूर करते है, समाज व देश हित मे चलो नया सवेरा लिखते है ।