Trending Now




बीकानेर,शिक्षाविद् एवं साहित्यकार डॉ.कांता मीना द्वारा हिंदी भाषा में लिखित काव्य संग्रह कैलाशी व कहानी संग्रह तरुशिखा का लोकार्पण गुरुवार को महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलपति प्रो.विनोद कुमार सिंह व कुलसचिव आरएएस अरुण प्रकाश शर्मा ने किया। लोकार्पण के दौरान कुलपति सिंह ने कहा की विश्व विद्यालय के लिए बड़े गर्व की बात है कि विश्व विद्यालय की छात्रा रहीं डॉ.मीना ने हिंदी भाषा में दो कृतियां लिखी है जिनका में लोकार्पण में कर रहा हूं। दोनो कृतियों की लेखनी बहुत ही उम्दा है। आप लेखन कार्य लगातार जारी रखें। कुलसचिव शर्मा ने कहा की दोनों कृतियां साहित्य जगत में परचम लहराएगी। डॉ.मीना को दोनों कृतियों की सफलता के लिए उज्ज्वल भविष्य की बधाई एवं शुभकामनाएं । लोकार्पण के समय विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो.विनोद कुमार सिंह,कुलसचिव अरुण प्रकाश शर्मा,परीक्षा नियंत्रक राजाराम चोयल, राजस्थानी भाषा के साहित्यकार डॉ. गौरी शंकर प्रजापत,शिक्षक संघ रेसटा के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद आदि मौजूद रहे। आभार सूर्य प्रकाशन मंदिर के निदेशक डॉ. प्रशांत बिस्सा ने व्यक्त किया। डॉ.मीना ने अपनी दोनों कृतियों स्वर्गीय पूज्य मातु व भाई श्री को समर्पित की है।

Author