Trending Now

बीकानेर, राजस्थान पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर के कुक्कुट विज्ञान विभाग द्वारा भारतीय कृषि अनुसंधान, नई दिल्ली द्वारा वित्त पोषित 12-21 फरवरी 2026 को आयोजित होने वाल दस दिवसीय “सतत् कृषि एवं देशी पशुधन संरक्षणः सुरक्षित भविष्य का आधार“ विषय पर शोर्ट कोर्स के ब्रोशर का सोमवार को कुलगुरु डॉ. सुमंत व्यास द्वारा विमोचन किया गया। कुलगुरु डॉ. सुमन्त व्यास ने बताया कि इस पाठ्यक्रम से शिक्षाविदों एवं वैज्ञानिकों को देशी पशुधन आनुवांशिकी के महत्व एवं विशेषज्ञता विकसित करने में मदद मिलेगी तथा पशुधन के विपणन पद्धतियों एवं भौतिक अवसंरचना के सुदृढीकरण में सहायक होगा। इस शोर्ट कोर्स के निदेशक, सहायक आचार्य डॉ. अरुण कुमार झीरवाल है। विमोचन के दौरान वेटरनरी विश्वविद्यालय के वित्त नियंत्रक विनोद कुमार यादव, अधिष्ठाता वेटरनरी महाविद्यालय बीकानेर प्रो. हेमन्त दाधीच, निदेशक पी.एम.ई. प्रो. उर्मिला पानू, निदेशक अनुसंधान प्रो. बी.एन. श्रृंगी, निदेशक प्रसार शिक्षा प्रो. राजेश कुमार धूड़िया, अधिष्ठाता डेयरी महाविद्यालय बीकानेर प्रो. राहुल सिंह पाल, परीक्षा नियंत्रक प्रो. मनीषा माथुर सहित विश्वविद्यालय के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Author