बीकानेर, तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.अजय कुमार शर्मा द्वारा आज फिजिक्स विषय पर हो रही अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की विवरणिका का विमोचन किया गया। इस अवसर पर डीन एकेडेमिक्स डॉ. यदुनाथ सिंह, कंट्रोलर ऑफ़ एग्जामिनेशन डॉ. मुकेश जोशी, रजिस्ट्रार श्री राम किशोर मीणा, डीन आई आई आर डॉ. अलका स्वामी, सह डीन अकादमिक डॉ. अमित माथुर एवं डीन सिविल एस्टेट डॉ. नटवर सिंह भी उपस्थित रहे। कुलपति प्रोफेसर अजय कुमार शर्मा ने कहा कि भौतिकी शिक्षा पर आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्देश्य वैज्ञानिक आदान-प्रदान और विज्ञान में नए विचारों के विकास को बढ़ावा देना है, जिसमें अंतःविषय सहयोग पर विशेष जोर दिया जाएगा। सम्मेलन में दुनिया भर के विशेषज्ञों के साथ-साथ भौतिक विज्ञान के प्रयोगात्मक और सैद्धांतिक पहलुओं पर काम करने वाले होनहार युवा वैज्ञानिक भी शामिल होंगे।
कुलपति प्रो. अजय कुमार शर्मा ने कहा की यह कांफ्रेंस इस सीरीज की द्वितीय कांफ्रेंस है एवं इसमे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के शोधकर्ता, वैज्ञानिक एवं शिक्षक सम्मलित होंगे।कांफ्रेंस के जॉइंट सेक्रटरी डॉ. सुधीर भारद्वाज ने कांफ्रेंस की विस्तृत जानकारी दी उन्होने बताया की बीकानेर राजस्थान में 15-16 नवंबर 2024 को आयोजित होने वाले एप्लाइड फिजिक्स और मटेरियल साइंस में हालिया रुझान पर आगामी अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए पेपर्स/एब्सट्रैक्ट के लिए अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। इस सम्मेलन का उद्देश्य सामग्री विज्ञान और अनुप्रयुक्त भौतिकी के क्षेत्र में अपने नवीनतम निष्कर्षों, विचारों और नवाचारों को साझा करने के लिए दुनिया भर के शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों और पेशेवरों को एकजुट करना है। सम्मेलन के विषय और विषय के संबंध में कांफ्रेंस के जॉइंट सेक्रटरी. सुधीर भारद्वाज ने बताया की हम विभिन्न विषयों को संबोधित करते हुए उच्च गुणवत्ता वाले रिसर्च पेपर्स (शोध पत्र )और सार प्रस्तुतियाँ आमंत्रित की हैं।