
बीकानेर,राजस्थान सीनियर स्टेट पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता 2025-26, जो कि दिनांक 16-18 मई को डीग जिले के कुम्हेर मे आयोजित की गयी थी, जिसमे बीकानेर के रेखा आचार्य द्वारा 69 किलो ग्राम भार वर्ग मे 497.5 किलो भार उठा कर 4 नए कीर्तिमान स्थापित करते हुए स्वर्ण पदक जिता तथा साथ ही स्ट्रांगवोमेन का ख़िताब भी अपने नाम किया व साथ ही बीकानेर के विष्णु जोशी द्वारा 74 किलो भार वर्ग मे 680 किलो वजन उठा कर जूनियर व सीनियर केटेगरी मे नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए स्वर्ण पदक हासील किया व साथ ही राहुल जोशी द्वारा 105 किलो भार वर्ग मे 880 किलो वजन उठा कर स्वर्ण पदक हासिल किया साथ ही सीनियर स्ट्रांग मेन का खिताब हासिल किया ।