
बीकानेर,विवादों के बाद आखिर शिक्षा विभाग ने रीट के प्रथम लेवल का बहुप्रतीक्षित रिजल्ट जारी कर दिया है। शिक्षा मंत्री बी. डी. कल्ला ने जानकारी देते हुए ट्वीट किया है कि 15,500 पदों के लिए दो गुणा आशार्थियों की सूची जारी की गई है। आज प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से रीट लेवल वन में तृतीय श्रेणी शिक्षकों की नियुक्ति के लिए इसमें दोगुना यानी के 31000 अभ्यर्थियों की कट आउट जारी की गई है इसमें गैर अनुसूचित क्षेत्र अध्यापक लेवल वन सामान्य शिक्षा में 22951 में वहीं अनुसूचित क्षेत्र अध्यापक लेवल वन में 6841 विशेष शिक्षा में एच आई अनुसूचित गैर अनुसूचित क्षेत्र 284 अनुसूचित क्षेत्र में 29 एमआर गैर अनुसूचित क्षेत्र में 460 अनुसूचित क्षेत्र में 26 गैर अनुसूचित क्षेत्र में 126 अनुसूचित क्षेत्र में 16 के लिए कट ऑफ जारी की गई है शिक्षा निदेशक कानाराम ने बताया कि सामान्य शिक्षा में विशेष शिक्षा के प्रथक प्रथक वर्गों में 2 गुना संख्या के तहत दस्तावेज सत्यापन एवं पात्रता जांच हेतु शॉर्टलिस्टेड किए गए अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है जिनकी नाम वार सूची कट ऑफ मार्क तथा दस्तावेज सत्यापन पात्रता जांच हेतु जिला आवंटन की सूची विभागीय वेबसाइट पर अपलोड की गई है।