
बीकानेर,श्री राम कला मंदिर संस्थान एवं रोटरी रॉयल क्लब बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में आगामी नवरात्रि पर्व के अवसर पर नगर सेठ लक्ष्मीनाथ जी मंदिर परिसर, रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली भव्य रामलीला की तैयारियाँ पूरे जोर-शोर से चल रही हैं।
संस्थान के संरक्षक श्री गोपाल अग्रवाल ने बताया कि 22 सितंबर से 3 अक्टूबर तक चलने वाली इस रामलीला के लिए कलाकारों द्वारा निरंतर रिहर्सल की जा रही है। सभी कलाकार अपनी-अपनी भूमिकाओं में पूर्ण समर्पण और मेहनत के साथ जुटे हुए हैं।
संस्थान के अध्यक्ष श्री गिरीराज जोशी ने जानकारी दी कि रिहर्सल में शामिल प्रमुख कलाकारों में अभिराम दत्त गौड़, कैलाश भादाणी, मक्खन मदन, गोपाल आचार्य, मनीष अरोड़ा, मनोज भरत मारु, गिरीराज जोशी, ललन कानू, जितेश, गोपाल पुरोहित, तरुण, प्रशान्त आदि अपनी-अपनी भूमिकाओं में जान डालने में लगे हुए हैं।
आयोजकों का कहना है कि इस वर्ष की रामलीला में पारंपरिक पौराणिक दृश्यों के साथ-साथ आकर्षक मंच सज्जा, प्रकाश व्यवस्था और ध्वनि प्रभावों का विशेष ध्यान रखा जाएगा, जिससे दर्शकों को एक अविस्मरणीय अनुभव प्राप्त हो। अगर आप चाहें तो मैं इस लेख का पोस्टर या निमंत्रण कार्ड भी डिज़ाइन कर सकता हूँ।