Trending Now


 

 

बीकानेर,राज्य के सक्षम अनुमति प्राप्त पशु चिकित्सा महाविद्यालयों में बी.वी.एस.सी. एण्ड ए.एच. स्नातक पाठ्यक्रम में प्रथम वर्ष सत्र 2025-26 में प्रवेश हेतु वेटरनरी विश्वविद्यालय द्वारा केंद्रीकृत काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश हेतु पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) मंगलवार से शुरू हो गए है। राजस्थान के सभी संघटक एवं निजी पशु चिकित्सा महाविद्यालयों में राज्य कोटे की सीटों पर प्रवेश के लिए आर.पी.वी.टी.-2025 से योग्य अभ्यर्थियों के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 1 सितम्बर 2025 है, जबकि प्रबंधन कोटे हेतु नीट परीक्षा से योग्य अभ्यर्थियों के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 07 सितम्बर 2025 है। चेयरमैन केन्द्रीय स्नातक प्रवेश मण्डल प्रो. बी.एन. श्रृंगी ने बताया कि ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया उपरान्त बनी आर.पी.वी.टी.-2025 की मेरिट एवं इन प्रवेश पर लागू राज्य सरकार की आरक्षण नीति के अनुसार सीटों की उपलब्धता के आधार पर संघटक एवं निजी वेटरनरी महाविद्यालयो में स्टेट कोटे की सीटों हेतु प्रवेश सुनिश्चित किये जायेगे। इसी प्रकार नीट-2025 के मेरिट के आधार पर प्रबंधन कोटे की सीटों पर निजी वेटरनरी महाविद्यालयों में प्रवेश सुनिश्चित किए जाएगे। ऑनलाइन काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन शुल्क, महाविद्यालयो में उपलब्ध सीटों का विवरण, संघटक एवं निजी महाविद्यालयों में पेमेन्ट फीस एवं अन्य विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.rajuvas.org पर उपलब्ध है। प्रवेश आवंटन प्रक्रिया में भाग लेने हेतु अभ्यर्थी को उक्त निर्धारित समयावधि में ऑनलाइन काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। काउंसलिंग हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में भाग नहीं लेने वाले अभ्यर्थियों को उक्त पाठ्यक्रम में इस विश्वविद्यालय के किसी भी संघटक एवं सम्बद्ध प्राइवेट वेटरनरी कॉलेजों में  सत्र 2025-26 की प्रवेश आवंटन प्रक्रिया में  शामिल नहीं किया जायेगा।

Author