Trending Now












बीकानेर,स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय कृषि अनुसंधान केन्द्र पर कल से जारी दो दिवसीय क्षेत्रीय अनुसंधान एवं प्रसार सलाहकार समिति की बैठक का आज समापन हुआ। कार्यक्रम में डॉ. पी.एस. शेखावत निदेशक अनुसंधान, डॉ. उदयभान सिंह, सयुक्त निदेशक कृषि, क्षेत्रीय निदेशक अनुसंधान डॉ. एस.आर. यादव, डॉ. दाताराम, निदेशक भू-सदृश्यता, डॉ. विजय सिंह, प्रधान वैज्ञानिक, काजरी, एंव कृषि अनुसंधान केन्द्र, बीकानेर, कृषि विज्ञान केन्द्रो के वैज्ञानिको, केन्द्रीय शुष्क बागवानी संस्थान, केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान केन्द्र एवं कृषि विभाग, बीकानेर, जैसलमेर एवं चुरू के 65 अधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान विभिन्न वैज्ञानिकों ने अपने रबी 2021-22 के प्रयोगो के परिणामों का प्रस्तुतिकरण दिया तथा विभिन्न नवीन तकनीकों के उपर गहन विचार विमर्श किया। कृषि विभाग के अधिकारियोेें ने अपने प्रस्तुतिकरण मे अपने विभाग की प्रगति के बारे में अवगत कराया। कृषि वैज्ञानिकोें ने किसानों के लिए विभिन्न फसलों जैसे गेहूँ, जीरा, सौंफ आदि के लिए 05 अनुशंसाएं की गई एवं 10 तकनीकों को सत्यापित करने हेतु ग्राह्य परीक्षण केन्द्र पर भेजा गया। डॉ. पी. सी. गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया तथा डॉ बीडीएस नाथावत ने मंच संचालन किया।

Author