
बीकानेर,जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, उपाध्यक्ष नरेश मित्तल व अनंतवीर जैन ने बीकानेर जिले में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन का क्षेत्रीय कार्यालय खुलवाने बाबत क़ानून एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को पत्र भिजवाया | पत्र में बताया गया कि वर्तमान में बीकानेर जिले में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन का जिला कार्यालय, अवस्थित हैं जिसके अन्तर्गत बीकानेर एवं नागौर जिलें आते हैं, इसी प्रकार जिला कार्यालय, श्रीगंगानगर के अन्तर्गत श्रीगंगानगर व हनुमानगढ जिले आते है, जो कि क्षेत्रीय कार्यालय, जोधपुर के क्षेत्राधिकार में हैं । क्षेत्रीय कार्यालय, जोधपुर से जिला कार्यालय, बीकानेर व श्रीगंगानगर की दूरी क्रमशः 260 किमी एवं 550 किमी हैं जिससे भविष्य निधि सदस्यों, पेशनरों एवं कम्पनियों के नियोक्ताओं को काफी आर्थिक एवं शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं । अक्सर भविष्य निधि के सदस्य की पीएफ राशि 5000-10000 रूपये होती है जिस हेतु भविष्य निधि आहरण हेतु श्रमिक को क्षेत्रीय कार्यालय जोधपुर जाना पड़ता है जिसमें श्रमिकों की जितनी भविष्य निधि राशि नहीं होती है उससे ज्यादा आने-जाने का खर्चा ही इतना लग जाता है | जिला कार्यालयों, बीकानेर व श्रीगंगानगर से संबंधित भविष्य निधि सदस्यों, पेशनरों एवं कम्पनियों के नियोक्ताओं की परेशानियों के निवारण हेतु कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के जिला कार्यालय बीकानेर को क्षेत्रीय कार्यालय के रूप में खुल जाने से काफी सुविधा हो जायेगी |