Trending Now












बीकानेर,भारत विकास परिषद् उत्तर पश्चिम क्षेत्र (राजस्थान प्रदेश) का क्षेत्रीय महिला संस्कार सम्मेलन ‘श्री विद्या’ रविवार १५ सितम्बर को रानी बाजार इण्डस्ट्रीयल एरिया स्थित होटल पार्क पैराडाइज में आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देने के उद्देश्य से शनिवार को एक प्रेसवार्ता का आयोजन रखा गया। जिसमें क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. त्रिभुवन शर्मा ने कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सुबह से लेकर शाम तक चलने वाले सम्मेलन की शुरुआत सुबह योगा के साथ होगी। इसके बाद प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम एवं भारतीय विकास परिषद् के राष्ट्रीय महामंत्री दुर्गादत्त शर्मा का मार्गदर्शन रहेगा। सम्मेलन में केन्द्रीय कारागृह बीकानेर की जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल भी अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगी। क्षेत्रीय महासचिव सीए संदीप बाल्दी भीलवाड़ा ने बताया कि श्री विद्या में संपूर्ण राजस्थान के जिलों से करीब ४०० महिलाओं की सहभागिता रहेगी। क्षेत्रीय सचिव व कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती शशि चुग ने बताया कि सम्मेलन के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। साथ ही कमेटियां गठित कर व्यवस्थाएं सौंपी गई है। श्रीमती चुग ने बताया कि सम्मेलन में नृत्य नाटिका के माध्यम से महिला आत्मनिर्भरता एवं आत्मरक्षा एवं साइबर सुरक्षा पर नाटक का प्रदर्शन भी किया जाएगा। प्रांतीय अध्यक्ष रितेश अरोड़ा ने सम्मेलन के संपूर्ण सत्रों की जानकारी दी। वहीं प्रांतीय महिला संयोजिका डॉ. दीप्ति वाहल एवं मीरा साखा की अध्यक्ष रितु मित्तल ने सम्मेलन का उद्देश्य बताते हुए कहा कि महिलाओं में नेतृत्व क्षमता को बढ़ाने व समाज में समान अवसर उपलब्ध प्रदान करने के लिए प्रत्येक प्रांत की महिला संयोजिका को अपने मन की बात रखने और एक अन्य वक्ता को समसामायिक विषय पर चर्चा करने के लिए सत्र रखा जाएगा। इसके अलावा प्रबोधिनी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के माध्यम से भारत विकास परिषद् की जानकारी से संबंधित प्रतियोगिता होगी। सम्मेलन के अंत में प्रदेश में महिला सहभागिता के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य कर रही शाखाओं एवं भामाशाहों का सम्मान किया जाएगा।

Author