Trending Now




बीकानेर,युवा कांग्रेस नेता फिरोज भाटी ने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ देश हित की बात कर लोगो को गुमराह कर रही है जबकि उन्हें देश वासियो के हितों से कोई सरोकार नही है रसोई गैस सिलेंडर में एक साथ 25 रुपये की बढ़ोतरी सरासर निन्दनीय है समय रहते इनके दामों में कमी नही की गई तो कांग्रेस पूरे देश मे एक बड़ा आंदोलन करेगी। कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मगन महाराज ने रोष व्यक्त करते हुवे कहा कि जनवरी 21 से आज तक 180 रु की बढ़ोतरी कर चुकी मोदी सरकार आम अवाम को मारने पर तुली है एक तरफ कोरोना काल के कारण बढ़ती बेरोजगारी दूसरी तरफ पेट्रोल-डीजल एंव रसोई गैस के दामो में बढ़ोतरी। इससे साफ जाहिर होता है कि केंद्र सरकार सिर्फ दिखावे की राजनीति कर अपना उल्लू सीधा कर रही है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष जावेद पड़िहार, पार्षद नंदलाल जावा ने कहा कि केंद्र सरकार ने आज हर आम अवाम की कमर तोड़ रखी है सिर्फ झूठ एंव झुमलो कि केंद्र सरकार महंगाई को काबू करने में नाकाम रही है। प्रतिदिन हो रही बढोतरियो से जनता त्रस्त है इसका खामियाजा केंद्र सरकार को जरूर भुगतना पड़ेगा।
इनके अलावा पार्षद नंदू गहलोत, अकबर अली खादी, पूर्व पार्षद यशपाल सिंह, हसन गौरी, हाजिर खान, पार्षद सुभाष स्वामी, यूनुस अली, पार्षद सुनील गेदर, पार्षद प्रतिनिधि ताहिर हसन क़ादरी, युवा नेता राहुल जादूसंगत, तोलाराम सियाग, एड जीतू सेवग, कुलदीप तंवर, एड मनोज भादाणी, पार्षद अब्दुल वाहिद, पार्षद अब्दुल सत्तार कोहरी, महेंद्र सिंह बडगुजर, युवा कांग्रेस नेता आजाद भाटी, मैक्स नायक, जाकिर हुसैन नागोरी, नारायण भाटी, राजेन्द्र सिंह बापेउ, जयदीप सिंह जावा, एड मोहम्मद असलम, मनोज चौधरी, एन डी कादरी, भीखाराम कड़ेला, हुसैन खिलजी, अविनाश राठौड़, इरफान कल्लर, एड सूरज भूंड, मुनीर कुरेशी, विष्णु पांडे, भवानी सिंह राजपुरोहित, बनवारीलाल बिश्नोई, फिरोज भुटटो, महेश चौधरी आदि ने भी रसोई गैस के दामों में हुई बढ़ोतरी पर कड़ा रोष व्यक्त करते हुवे इनके दामों में कमी करने की मांग की है।

Author