Trending Now




बीकानेर,हिन्दु नववर्ष पर बीकानेर में निकलने वाली धर्मयात्रा को लेकर आज सदर थाना सभागार में सभी समाज के मौजिज लोगों को बुलाया गया। इस दौरान पुलिस के आलाधिकारियों ने मौजिज लोगों से अपील की कि वे हर्षोल्लास से त्यौहार मनाएं। किसी प्रकार की कोई पाबंदी नहीं। लेकिन इस बात का भी ध्यान रखे कि पर्व मनाते समय सामाजिक सौहार्द कायम रहे। किसी प्रकार की अनहोनी कभी कभी शांति व सदभाव को बिगाड़ देती है। ऐसे में बीकानेर की गंगा-जमुनी संस्कृति को बरकरार रखते हुए धर्मयात्रा निकाले और सभी कि भावनाओं का ध्यान रखे। इस मौके पर सभी लोगों ने पुलिस को आश्वस्त किया कि बीकानेर के सदभाव को बरकरार रखा जाएगा। उधर हिन्दु धर्मयात्रा को लेकर शहर में खासी सजावट की गई है। चौक चौराहे सजाएं गये है। वहीं अनेक जगहों पर हार्डिग्स भी लगाएं गये है। आपको बता दे कि कल एम एम खेल मैदान से यह धर्मयात्रा निकलेगी जो विभिन्न प्रमुख मार्गों से होती हुई जूनागढ़ सम्पन्न होगी जहां साधू संधों की ओर से महाआराती की जाएगी।

Author