
बीकानेर,जीव रक्षा संस्था बीकानेर द्वारा आज जिला कलेक्टर कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। इनका रोष था कि 23 एवं 24 को घोषित जोड़ बीड़ एरिया में आदतन शिकारियों ने लोडेड बंदूक लेकर घूम फिर कर चुन-चुन कर चिंकारा हिरणों का शिकार किया। जिसमें से 24 सितंबर को मौके पर एक शिकारी को ग्रामवासियों की मदद से रंगे हाथों पकड़ा गया। तब वन्यजीव अधिनियम मुकदमा दर्ज किया। लेकिन 23 सितंबर की घटना का कोई मुकदमा नहीं किया गया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि परिवादी भंवर लाल जाट से मौका स्थल पर 10 खाली कागजों पर क्षेत्रीय वन अधिकारी कोटड़ी द्वारा हस्ताक्षर करवाया गया। उनको परिवादी नहीं बनाया गया। अपनी मर्जी के आधार पर झूठी गस्त दिखाकर मुकदमा दर्ज किया गया है। इनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग प्रदर्शनकारी जीवरक्षकों ने की है। ज्ञापन देने वालों भंवर लाल नैन,डॉ सुरेश विश्नोई,शंकर लाल पुनिया,पार्षद मांगीलाल विश्नोई,मोती राम सियाग,मांगीलाल पूनिया,बाबूलाल पूनिया,रक्षपाल,गोपाल मुंडा,भंवर लाल जाट,समरजीत प्रेमी मौजूद रहे।