बीकानेर,एससी/एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में कल बुधवार को बुलाए गए भारत बंद के तहत बीकानेर में भी बंद का आह्वान किया गया है। ऐसे में जिला प्रशासन ने सभी से शांतिपूर्ण तरिके से अपना विरोध दर्ज करवाने का आह्वान किया है।
संभागीय आयुक्त वन्दना सिंघवी,आईजी ओमप्रकाश, कलक्टर नम्रता वृष्णि व पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में सामूहिक प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में कानून व्यवस्था प्रभावित करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। प्रशासन की तरफ से बंद को देखते हुए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। साथ ही पर्याप्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। प्रशासनिक अधिकारियों ने आमजन से भी सोशल मिडिया पर किसी तरह की अफवाह नहीं फैलाने और किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देने का निवेदन किया है। प्रशासनिक अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि अनुसूचित जाति के कई संगठनों ने सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का समर्थन करते हुए इस बंद का विरोध भी किया है। जिसके ज्ञापन कलक्टर को दिए गए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पुलिस प्रशासन की ओर से पैनी निगाहें रखी जा रहीं हैं। साथ ही बंद करने वाले लोगों से रैली/जुलूस निकाले जाने की स्थिति में इसका रूट और भागीदारी करने वालों की संख्या की जानकारी उपलब्ध करवाने को कहा गया है।आमजन की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसमें किसी प्रकार का समझौता नहीं होगा।