Trending Now

 

बीकानेर,बीकानेर शहर की प्रस्तावित सीमा वृद्धि में ग्राम पंचायत उदासर क्षेत्र की यूआईटी एवं कॉलोनाइजरों द्वारा काटी गई अनेक कॉलोनियों को शामिल किया है किंतु इस क्षेत्र की सुव्यवस्थित एवं सुविधाओं से पूर्ण आवासीय कॉलोनी वृंदावन-एनक्लेव, वाटिका-एनक्लेव एवं सागर- सेतु को शामिल नहीं करना न्याय संगत नहीं है।

समस्त कॉलोनीवासी निम्नांकित तथ्यों के आधार पर इन तीन क्षेत्रों को नगरीय सीमा वृद्धि के अंतर्गत लेने की अपील करते हैं-

1. जिला कलेक्टर बीकानेर के आदेश क्रमांक 13533 दिनांक 30. 8. 2019 द्वारा बीकानेर नगर निगम की सीमा वृद्धि के प्रस्ताव हेतु एक कमेटी का गठन किया गया था। इस कमेटी के सदस्य उपनिदेशक, आर्थिक एवं सांख्यिकी बीकानेर, तहसीलदार बीकानेर उपनगर नियोजन नगर निगम, बीकानेर, विकास अधिकारी पंचायत समिति बीकानेर थे। इस समिति द्वारा वृंदावन एनक्लेव, वाटिका एनक्लेव, सागर सेतु को नगरीय सीमा में जोड़ने की स्पष्ट अनुशंसा की है। (संलग्न परिशिष्ट-1)

2. ग्राम पंचायत उदासर के पत्र क्रमांक SPL 01 / 1.10 2019 के द्वारा इन क्षेत्रों को नगरीय क्षेत्र में शामिल करने की स्पष्ट अनुशंसा की है। पंचायत समिति बीकानेर के विकास अधिकारी की तथ्यात्मक रिपोर्ट क्रमांक 587 दिनांक 1.10.2019 में इन कॉलोनियों का राजस्व चूंकि नगर विकास न्यास को प्राप्त होता है अतः इन्हें नगरीय क्षेत्र में शामिल करने की अनुशंसा की है (रिपोर्ट सलंग्न है।)

3. वृंदावन- एनक्लेव, वाटिका एनक्लेव गत 15- 20 वर्षों से अस्तित्व में है एवं कॉलोनियों में मूलभूत आवश्यकता यथा बिजली, सड़क, पानी, राजकीय

विद्यालय, राजकीय चिकित्सालय, बी.एड. कॉलेज, पुनर्वास केंद्र, उ‌द्यान इत्यादि की सुविधाएं उपलब्ध है। बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता से सरकार पर राजस्व भार कम रहेगा ।

4. इस क्षेत्र में वर्तमान में 2500 परिवार निवास कर रहे हैं और आबादी 8 10 हजार के करीब है। यह क्षेत्र बीकानेर- जयपुर मुख्य सड़क से सटा हुआ है। इन तीनों क्षेत्रों में लगभग 10000 प्लॉट कटे हुए हैं जिनमें आगामी तीन-चार वर्षों में मकान बनने हैं।

5. नगर विकास न्यास एवं अन्य विभागों को बहुत बड़ा राजस्व इन तीन क्षेत्रों से आता है किंतु नगरीय क्षेत्र में इन क्षेत्रों को शामिल नहीं करना न्याय संगत नहीं है। इन कॉलोनियों में भूमि खरीदने से लेकर आवास की पूर्णता तक की समस्त स्वीकृतियां नगर विकास न्यास जारी करता है। कॉलोनियों को न्यास को हस्तांतरित करने की अवधि भी निकट है।

6. इन कॉलोनियों के निवासी नगरीय क्षेत्र में शामिल नहीं होने के कारण अपने निवास प्रमाण पत्र तक नहीं बना पा रहे हैं। राज्य सरकार यदि आगामी 20 वर्षों को दृष्टिगत रखते हुए सीमा वृद्धि / विस्तार कर रही है तो इन क्षेत्रों को शहरी क्षेत्र में शामिल नहीं करना तर्कसंगत नहीं है।

जिला प्रशासन ग्राम, पंचायत की रिपोर्ट एवं उपयुक्त बिंदुओं के आधार पर वृंदावन- एनक्लेव वाटिका एनक्लेव, सागर सेतु क्षेत्र को शहरी क्षेत्र की सीमा में शामिल करने का कष्ट करें।

 

Author