Trending Now

 

बीकानेर,अजमेर,राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने REET- 2024 के प्रवेश-पत्र जारी कर दिए गए हैं। बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा के मुताबिक प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। प्रदेश में 14 लाख 29 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे

परीक्षा में पेपर कोऑर्डिनेटर के अलावा ओएमआर कोऑर्डिनेटर भी नियुक्त किए जाएंगे परीक्षा 27 और 28 फरवरी को होगी
प्रवेश पत्रों पर क्यूआर कोड भी दिया गया है। इसे स्कैन कर अभ्यर्थी की जानकारी ली जा सकेगी। परीक्षा केंद्रों पर इसी से लाइव फोटो का मिलान किया जाएगा

10 सेंटर पर एक एरिया अधिकारी, 26 को करेंगे निरीक्षण

जिला परीक्षा संचालन समिति की नोडल ऑफिसर एडीएम वंदना खोरवाल के मुताबिक राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की गाइड लाइन के मुताबिक सभी को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं। बोर्ड की गाइड लाइन के मुताबिक परीक्षा के लिए एरिया अधिकारी, जोनल अधिकारी, केंद्र पर्यवेक्षक, पेपर कॉर्डिनेटर और फ्लाइंग कम ओएमआर कॉर्डिनेटर की नियुक्ति ओर दायित्वों की जारी भी दी गई। हर 10 सेंटरों पर पर एक एरिया अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी। जो अपने कार्याधीन सेंटरों का परीक्षा से एक दिन पहले यानी 26 फरवरी को भी निरीक्षण करेंगे.

हर 5 सेंटरों पर एक जोनल अधिकारी लगाया जाएगा जो कार्याधीन सेंटरों पर 26 फरवरी को निरीक्षण करेंगे। हर सेंटर के लिए एक पेपर कॉर्डिनेटर होगा जो कोषागार से प्रश्न पत्र बॉक्स लेकर संबंधित सेंटर पर केंद्राधीक्षक को सौंपेगा इनके लिए निर्देश दिए गए हैं कि यह कोऑर्डिनेटर सभी सामग्री बंद सुरक्षित वाहन में ले कर जाएंगे। इनको एक सशस्त्र सुरक्षा गार्ड भी उपलब्ध कराया जाएगा.

पेपर कॉर्डिनेटर हर परीक्षा पारी के बाद ओएमआर कॉर्डिनेटर द्वारा ले जाई गई सामग्री के अलावा शेष सामग्री जिसमें अप्रयुक्त प्रश्न-पत्र और ओएमआर, प्रयुक्त प्रश्न-पत्र के बॉक्स/थैले संग्रहण केंद्र में जमा कराएंगे। यह कार्रवाई इसलिए जरूरी है क्योंकि किसी भी परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र बाहर ले जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षार्थी सिर्फ ओएमआर की दूसरी प्रति ही ले जा सकेंगे नोडल अधिकारी ने बताया कि हर सेंटर के लिए एक केंद्र पर्यवेक्षक की नियुक्ति की जानी है

Author