Trending Now




बीकानेर,शिक्षक भर्ती के बाद प्रदेश के आठ जिलों में लेवल वन के लगभग सभी पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. शिक्षा विभाग ने रिक्त पदों को देखते हुए विज्ञापित पदों में भी बढ़ोतरी की है।

विभाग का दावा है कि नई भर्ती पूरी होने से प्रदेश के अधिकांश जिलों में शिक्षकों के लेवल वन के लगभग सभी पद भर जाएंगे. अनुसूचित क्षेत्र के आठ जिलों के लिए नवनियुक्त पदों की संख्या निर्धारित की गई है।

शिक्षक भर्ती में प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा अनुसूचित क्षेत्र के सभी शासकीय विद्यालयों में शिक्षक स्तर प्रथम की भर्ती हेतु वर्तमान में उपलब्ध रिक्त पदों को सम्मिलित किया गया है। शिक्षक भर्ती के तहत गैर अनुसूचित क्षेत्र में उपलब्ध लेवल-1 के रिक्त 20 हजार 610 रिक्त पदों के विरूद्ध 19 हजार 192 पद तथा अनुसूचित क्षेत्र में उपलब्ध 1941 रिक्त पदों के विरूद्ध 1808 पद विज्ञापित किये गये हैं. इसमें बांसवाड़ा में लेवल वन के 440 पद रिक्त हैं जबकि नई भर्ती में 410 पदों पर नियुक्ति की जा रही है. इसी तरह डूंगरपुर में 374 रिक्त पदों में से 348 पद, प्रतापगढ़ में 240 रिक्त पदों में से 223, उदयपुर में 718 रिक्त पदों में से 696, सिरोही में 121 रिक्त पदों में से 113, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ में 17 रिक्त पदों में से 16 पर नियुक्ति की जा रही है. पाली के 17 रिक्त पदों में से 16 और पाली के 14 रिक्त पदों में से 13 पर नियुक्ति की गयी है. ऐसे में 1941 रिक्त पदों के विरुद्ध 1806 पदों पर नियुक्ति की जा रही है. अधिकांश जिलों में खाली पदों को भरा जाएगा।

प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा पिछली शिक्षक भर्ती 2021-22 के तहत अनुसूचित क्षेत्र के इन जिलों में शिक्षक स्तर प्रथम के 4 हजार 218 रिक्त पदों के विरुद्ध 3 हजार 500 पदों पर भर्ती की गयी थी. सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए रिक्त पदों के अनुसार ही नई भर्ती की जा रही है। शिक्षक भर्ती 2022 के तहत गैर अनुसूचित क्षेत्र के विज्ञापित पदों पर अनुसूचित क्षेत्र के अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं।

Author