Trending Now




बीकानेर,आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान को देखते हुए राष्ट्र ध्वज की मांग और बिक्री दोनों ही बढ़ गई है। देश की आजादी के बाद यह पहला मौका है जब खादी से जुड़ी संस्थाने बीकानेर में तिरंगे की बिक्री के नए रिकॉर्ड बना रही है। खादी मंदिर प्रबंधक सुनिल कुमार पुगलिया ने बताया कि हर घर झंडा अभियान और आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर सरकारी कार्यालयों, निजी संस्थानों, शिक्षण संस्थाओं आदि में तैयारियां चल रही हैं और सभी को झंडों की डिमांड है। वहीं, छोटे झंडों की भी काफी डिमांड है । उन्होने बताया कि हर बार स्वतंत्रता दिवस के पांच दिन पहले ही झंडों की बिक्री होती थी लेकिन इस बार पखवाड भर पहले से ही डिमांड आने लगी। उन्होने बताया कि खादी मंदिर के अलावा खादी से जुड़ी दूसरी संस्थानों में भी इस बार तिरंगे की खूब बिक्री हो रही है। ज्यादा डिमांड सरकारी स्कूलों और सामाजिक संगठनों की तरफ से आ रही है। ऐसे में स्टॉक भी कम पडऩे लगा है। हालांकि ब्रिकी तो पॉलियस्टर और सिल्क से बने झंडो की भी हो रही है लेकिन ज्यादा डिमांड खादी से बने तिरंगे की है। एक अनुमान के मुताबिक बीकानेर में अभी तक सत्तर हजार रूपये तक के झंडों की ब्रिकी हो चुकी है,जबकि हर साल महज पन्द्रह बीस हजार रूपये के झंडों की बिक्री होती है।
हर घर तिरंगा अभियान के तहत लगातार बढ़ रही तिरंगों की डिमांड को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार रिकॉर्ड बिक्री होने वाली है क्योंकि स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पूर्व तक डिमांड आती रहेगी।

Author